लखनऊ:समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए आज प्रतापगढ़ के धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को पार्टी में शामिल करते हुए उम्मीद जताई कि इनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।
श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (46वर्ष) भारत के सबसे लम्बे कद 8 फुट 2 इंच के है। इस अवसर पर प्रतापगढ़ के श्री सौरभ सिंह भी उपस्थित थे।
धर्मेंद्र प्रताप की लंबाई 2.4 मीटर यानी 8 फीट 1 इंच हैं औऱ दुनिया के सबसे लंबे कद के शख्स से वो महज 11 सेमी ही छोटे हैं| धर्मेंद्र प्रताप उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं| हालांकि इतनी लंबाई उनके लिए मुश्किल भी है| एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र प्रताप ने कहा था, इस कारण उन्हें नौकरी या जीवनसाथी खोजने में भी परेशानी हो रही है|
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी सरकार बनने पर IT सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को रोजगार देने का वायदा किया। समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि,'' चुनाव के मद्देनज़र जनता के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं। जिसमें 300 यूनिट मुफ़्त बिजली, किसान के खेतों की सिचांई के लिए मुफ़्त बिजली दी जाएगी है। हमारी सरकार बनती है तो हम IT सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे|
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होंगे चुनाव
यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी| यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, जिसमें कुल 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा| इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा जिसमें राज्य की 55 सीटों पर वोटिंग होगी, तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण में 23 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 57 सीटों और सातवें फेज में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा|