Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश में कोरोना का नया रिकॉर्ड: पिछले 24 घंटों में मिले 34379 नए मरीज, 195 लोगों ने दम तोड़ा

  • by: news desk
  • 22 April, 2021
 उत्तर प्रदेश में कोरोना का नया रिकॉर्ड: पिछले 24 घंटों में मिले 34379 नए मरीज, 195 लोगों ने दम तोड़ा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की तबाही जारी है| प्रदेश में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं। प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी से हालात संभलने की जगह लगातार बिगड़ रहे हैं। वहीं, संक्रमितों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 34,379 नए मरीज मिले हैं जबकि 195 लोगों की मौत हुई है।



उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन  प्रसाद ने बताया कि,'पिछले 24 घंटों में COVID19 के 34,379 नए मामले सामने आए हैं। 16,514 लोग डिस्चार्ज हुए। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,59,810 हैं। अब तक कुल 10,541 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 1,96,889 सैंपल की जांच की गई|



अमित मोहन  प्रसाद ने बताया कि,''अब तक 94,70,345 लोग वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके हैं। इनमें से 18,14,824 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं। जो भी व्यक्ति 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं वे अपना टीकाकरण तुरंत कराएं|



उत्तर प्रदेश ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि, 'जीवन उपयोगी दवाएं जैसे रेमडेसिविर की कालाबाजारी से निपटने के लिए जिला पुलिस एवं एसटीएफ को निर्देश को दिए गए हैं, गिरफ्तारियां भी की गई हैं| प्रशांत कुमार ने बताया कि,''ऑक्सीजन की सुचारू रूप से अस्पतालों में सप्लाई के लिए टैंकर किसी भी जनपद में आ रहे हैं उनको ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संबंधित अस्पताल तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। ऑक्सीजन से भरे हुए टैंकर रेल मार्ग से आएंगे, उनकी सुरक्षा के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन