Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच यूपी पंचायत चुनावों पर मंडराने लगा है खतरा: सरकार ने HC से निरस्त करने की मांगी अनुमति, शाम तक हो सकता है फैसला

  • by: news desk
  • 14 April, 2021
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच यूपी पंचायत चुनावों पर मंडराने लगा है खतरा: सरकार ने HC से निरस्त करने की मांगी अनुमति, शाम तक हो सकता है फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है| उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों से जुड़े आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं| कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच यूपी पंचायत चुनावों पर भी पर मंडराने लगा है खतरा| यूपी पंचायत चुनावों पर रोक लगा सकती है| सूत्रों के अनुसार,''राज्य सरकार ने हाई कोर्ट से पंचायत चुनाव निरस्त करने की मांगी अनुमति| शाम 6 बजे तक आ सकता है लखनऊ उच्च न्यायलय का आदेश।




वही उत्तर प्रदेश ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि,''झांसी, हरदोई, कानपुर, रायबरेली, अयोध्या, गाजियाबाद, सहारनपुर और भदोही में पंचायत चुनाव होना प्रस्तावित है। इसकी पूरी व्यवस्था कर ली गई है। इन जिलों के कुल 19,774 मतदान केंद्रों के 51,036  मतदेय स्थलों पर मतदान प्रस्तावित है|



ADG प्रशांत कुमार ने कहा कि,''चुनावों को सकुशल और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए 7 मार्च से अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत अब तक कुल 2,429 अस्त्र बरामद किए गए हैं। 7,85,191 लीटर अवैध शराब की बरामदगी करते हुए 18,888 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है| पूर्व के चुनाव में अपराध में लिप्त रहे 5,171 व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनकी निगरानी की जा रही है। पंचायत चुनावों में लाइसेंसी शस्त्रों के दुरुपयोग की आशंका के मद्देनजर 6,49,428 लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराया गया है|




बता दें कि,''उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन रिकॉर्ड मरीजों के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी के कार्यालय में भी कोरोना ने हमला कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, मुख्यमंत्री के ओएसडी  अभिषेक कौशिक, निजी सचिव जय शंकर, निजी सहायक प्रताप और विशेष सचिव अमित कुमार सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।




उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मंत्री आशुतोष टण्डन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं|सीएम योगी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है| उन्होंने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं. सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं|




 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।कोरोना से संक्रमित होने के बाद अखिलेश ने अपने आप को घर में आइसोलेट कर लिया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि,'' अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।  पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन