Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Coronavirus Outbreak in UP: पूरे उत्तर प्रदेश में हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा लागू , मास्क न लगाने पर 10 हजार तक का जुर्माना

  • by: news desk
  • 16 April, 2021
Coronavirus Outbreak in UP:  पूरे उत्तर प्रदेश में हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा लागू , मास्क न लगाने पर 10 हजार तक का जुर्माना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन का एलान किया है| उत्तर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दिन बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा। जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन में छूट दी गई है| रविवार को लॉकडाउन के फैसले के अलावा मास्क को लेकर भी सख्त फैसला लिया गया है|अब किसी को भी पहली बार मास्क न लगाने पर 1,000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ेगा| वहीं, अगर दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा गया तो उसे 10,000 तक का जुर्माना देना पड़ेगा|





CM योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को 'टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट' के लक्ष्य के अनुरूप कोरोना नियंत्रण की प्रभावी कार्यवाही को जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह प्रतिदिन इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक कर स्थिति की समीक्षा करें।




उन्होंने कहा,''सभी जनपदों में पर्याप्त संख्या में कोविड बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ऑक्सीजन आपूर्ति अनवरत बनी रहे। मैनपावर, दवाओं एवं मेडिकल उपकरणों के समुचित प्रबन्ध किए जाएं। '108' सेवा की 50 प्रतिशत एम्बुलेंस कोविड मरीजों हेतु संचालित की जाएं| KGMU और बलरामपुर अस्पताल को अगले 24 घंटे में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जाए। इनके संचालन से लखनऊ में लगभग 4,000 कोविड बेड का विस्तार होगा| DRDO द्वारा स्थापित किए जाने वाला 1,000 बेड का कोविड अस्पताल डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल पर बनाया जाए। इसके क्रियाशील होने से लखनऊ में 5,000 अतिरिक्त कोविड बेड उपलब्ध हो जाएंगे। इमरजेंसी सेवाओं के लिए KGMU का ट्रॉमा सेंटर यथावत संचालित होता रहेगा| 




CM योगी आदित्यनाथ ने कहा,'''साप्ताहिक बंदी के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सेवाएं एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति यथावत जारी रहेगी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार संचालित होता रहेगा। सैनिटाइजेशन, स्वच्छता एवं फॉगिंग का विशेष अभियान संचालित किया जाए। इस अभियान के सुचारु संचालन के लिए 15 मई, 2021 तक प्रत्येक रविवार शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाजार, हाट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय इत्यादि बंद रहेंगे|




योगी आदित्यनाथ ने कहा,''शनिवार रात्रि 08 बजे से सोमवार सुबह 07 बजे तक सभी ग्रामों एवं नगरों में संचालित किए जाने वाले सैनिटाइजेशन, स्वच्छता एवं फॉगिंग अभियान के सुचारु संचालन के लिए मंडलायुक्तों को अपने-अपने मंडल का नोडल अधिकारी नामित किया जाए|  इस अभियान के लिए कार्मिकों को PPE किट, मास्क, ग्लव्स आदि उपलब्ध कराए जाएं। सैनिटाइजेशन, स्वच्छता एवं फॉगिंग अभियान के लिए प्रदेश की 119 चीनी मिलों के संसाधनों का उपयोग किया जाए।



उन्होंने कहा,''वर्तमान समय की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं तथा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जनरल OPD का संचालन स्थगित किया जाए। टेलीमेडिसिन को प्रोत्साहित किया जाए| ई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे लोग घर पर रहते हुए चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकें। 'मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले' का आयोजन 15 मई, 2021 तक स्थगित किया जाए| खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का कंट्रोल रूम प्रभावी रूप से क्रियाशील रहकर स्थिति पर नजर रखे। जनपदों से नियमित संवाद बनाकर मेडिकल ऑक्सीजन तथा रेमडेसिवर सहित अन्य आवश्यक औषधियों की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए|



CM योगी ने कहा,''कोविड-19 की जांच में वृद्धि करते हुए फोकस्ड टेस्टिंग पर बल दिया जाए।  सरकारी और निजी प्रयोगशालाएं पूरी क्षमता के साथ जांच करें।  जिला प्रशासन ICMR से लाइसेंस प्राप्त निजी प्रयोगशालाओं में क्वालिटी कंट्रोल के साथ टेस्टिंग व्यवस्था को लागू कराए| मास्क का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित किया जाए। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही की जाए। पहली बार मास्क के बिना पकड़े जाने पर ₹1,000 और दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा जाए तो ₹10,000 का जुर्माना लगाया जाए|






पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन

पूरे उत्तर प्रदेश में 15 मई तक हर रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा

● यूपी में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी रहेगी

● आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाज़ार-दफ़्तर बंद रहेंगे

● इस दिन व्यापक सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा

● मास्क न लगाने पर 10 हजार तक का जुर्माना

● 'मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले' मेला 15 मई तक स्थगित

15 मई तक प्रत्येक रविवार शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाजार, हाट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय इत्यादि रहेंगे बंद 




बता दें,'' कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है| मई में स्थिति की समीक्षा के बाद बोर्ड परीक्षा की नई तारीखों पर विचार किया जाएगा| राज्य में सारे स्कूल 15 मई तक बंद रहेंगे| गौरतलब  है कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आगामी 8 मई 2021 से आयोजित की जानी थी और इसमें 56 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होने थे| 



गुरुवार को CM योगी आदित्यनाथ ने कहा,''कोविड संक्रमण के दृष्टिगत कक्षा 01 से 12वीं तक के विद्यालयों में 15 मई तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए।  इस अवधि में कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।  माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित की जाएं|



प्रदेश के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने गुरुवार को  कहा,''उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 मई तक स्थगित की गई है। मई के पहले सप्ताह में फैसला किया जाएगा कि परीक्षा करानी है या अन्य विकल्पों पर विचार करना है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा 15 मई तक स्थगित की गई है|




|

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन