Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

भैंस- भैंसा और बैल भी सुरक्षित नहीं थे, सड़कों पर गड्ढे यूपी की पहचान हुआ करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है: सीएम योगी

  • by: news desk
  • 14 September, 2021
भैंस- भैंसा और बैल भी सुरक्षित नहीं थे, सड़कों पर गड्ढे यूपी की पहचान हुआ करते थे,  लेकिन अब ऐसा नहीं है: सीएम योगी

लखनऊ.पहले हमारी बेटियां, बहनें असुरक्षित महसूस करती थीं। सड़कों पर गड्ढे यूपी के प्रतीक हुआ करते थे। भैंस, बैल भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे। ये समस्याएं पश्चिमी यूपी में बनी रहीं, पूर्वी यूपी में नहीं... लेकिन आज वैसी नहीं हैं। क्या आप अंतर नहीं देख सकते.... सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये बात कही




सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पहले हमारे बेटियां, बहनें असुरक्षित महसूस करती थीं| सड़कों पर गड्ढे उत्‍तर प्रदेश की पहचान हुआ करते थे| यहां तक कि भैंसे और बैल भी सुरक्षित नहीं थे| यह समस्‍याएं पश्चिमी यूपी में थी, पूर्वी यूपी में नहीं...लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है| क्‍या आपने यह बदलाव नहीं देखा है|



 योगी ने कहा, पहले स्थिति यह थी कि जहां से गड्ढे सड़कों पर प्रारंभ हो जाएं, समझ लो यह उत्‍तर प्रदेश है... सायंकाल जहां से अंधेरा हो जाए, समझ लो वह उत्‍तर प्रदेश है, जहां पर कोई सभ्‍य व्‍यक्ति रात को सड़कों पर चलने से भयभीत हो..... समझ लो यह उत्‍तर प्रदेश है| यूपी यह तस्‍वीर पेश करता था....नौजवानों के सामने पहचान का संकट था लेकिन अब ऐसा नहीं है|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन