लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिये कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है| उत्तर प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने रविवार को 2 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है|
कांग्रेस ने रामपुर जिले की स्वार सीट से पूर्व सांसद बेगम नूर बानो के पौत्र हमजा खान को और उन्नाव की बांगरमऊ सीट से आरती वाजपेई को उम्मीदवार बनाया है| उन्नाव की बांगरमऊ सीट भाजपा के कुलदीप सिंह सेंगर की और रामपुर की स्वार टांडा सीट आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां की सदस्यता समाप्त होने के कारण खाली हुई है|
आरती वाजपेई ने कहा कि Daughter’s Day के अवसर पर बांगरमऊ की बेटी को इतनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और अजय कुमार लल्लू की आभारी हूँ ।मेरे भाई बहनों की ओर से मैं पार्टी नेतृत्व को यह विश्वास दिलाती हूँ की हम ये लड़ाई जीत कर बांगरमाऊ की खोई अस्मिता को वापस लौटायेंगे| साथ ही साथ मेरे आवेदन का समर्थन और मुझमें विश्वास दिखाने के लिए विवेकानंद,श्री संजीव दरयाबादी, श्री सोहेल अंसारी जी , श्री सुभाष सिंह और उत्तर प्रदेश के सभी विशिष्ट नेतागन का सहृदय धन्यवाद करती हूँ
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें नौगावां सादात (अमरोहा), बुलंदशहर, टुंडला (फिरोजाबाद), स्वार (रामपुर), बांगरमऊ (उन्नाव), घाटमपुर (कानपुर देहात), मल्हनी (जौनपुर) और देवरिया सदर सीट शामिल हैं| कांग्रेस ने हर सीट के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है| चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का एलान अभी नहीं किया है|