Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

योगी सरकार एक भी भर्ती परीक्षा सफल नहीं करा पाई, आज पुनः UPTET का पेपर आउट, यह BJP का नौजवान विरोधी चेहरा है, 2022 में बीजेपी का सफाया: कांग्रेस

  • by: news desk
  • 28 November, 2021
योगी सरकार एक भी भर्ती परीक्षा सफल नहीं करा पाई, आज पुनः UPTET का पेपर आउट, यह BJP का नौजवान विरोधी चेहरा है, 2022 में बीजेपी का सफाया: कांग्रेस

लखनऊ:  पेपर लीक होने की वजह से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपी-टीईटी) की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। आज होने वाली UPTET 2021 की परीक्षा कथित पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई है| पेपर लीक होने से 'UP TET' की परीक्षा रद्द होने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है| उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कहा,'''उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ और 21 लाख परीक्षार्थियों को ठगा गया।



उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा,''आज फिर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया| भाजपा सरकार ने UPTET का पेपर आउट हो गया| भाजपा ने 70 लाख नौकरियों के वादा किया था, लेकिन 19 मार्च 2017 जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ सिर्फ और सिर्फ भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट होते रहे, लीक होते रहे|


अंशू अवस्थी ने कहा,''आखिर क्या कारण है कि नौजवानों की नौकरियों के नाम पर सरकार उनसे मजाक करती रही

◆19 मार्च 2017 में पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती का ऑनलाइन पेपर हैक हुआ आगरा के ओम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट से 7 लोग गिरफ्तार किए गए

◆ फरवरी 2018 में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन JE का पेपर लीक हो गया

◆ अप्रैल 2018 में फिर से यूपी पुलिस का परीक्षा निरस्त करना पड़ा इसलिए कि गलत पर्चा बटा

◆ 15 जुलाई 2018 में सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा पेपर लीक हो गया

◆ 1 सितंबर 2018 को नलकूप ऑपरेटर का पेपर आउट हो गया मेरठ से 11 लोग गिरफ्तार किए गए

◆ स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी प्रोन्नत परीक्षा में धांधली हुई, लेकिन निदेशक पूजा पांडेय पर कोई कार्यवाही नही हुई

◆ सिपाही की 41520 सिपाही परीक्षा भर्ती का पेपर आउट हो गया,

◆ फरवरी 2018 में फिर से यूपी प्रोजेक्ट पावर कारपोरेशन की 2849 पदों का पेपर लीक हो गया

◆प्रदेश में भाजपा सरकार की नकारापन से NDA का पेपर लीक हो गया उत्तर प्रदेश में

◆ SSC का पेपर लीक हो गया, और सरकार ने भ्रष्टाचारी चेयरमैन को 2 साल का सेवा विस्तार दे दिया गया



 CBI जांच की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया लेकिन कोई कार्यवाही नही..और आज फिर से भाजपा सरकार की विदाई के समय UPTET का पेपर लीक होना यह दर्शाता है कि भाजपा को नौजवानों के रोजगार और उनके भविष्य की कोई उनकी चिंता नहीं|




अंशू अवस्थी ने कहा,''मुख्यमंत्री जी सिर्फ विज्ञापनों में झूठा प्रोपोगेंडा फैलाते रहे,मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश को संभाल पाना आपकी बीजेपी सरकार के बस की बात नही है| कांग्रेस पार्टी श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने 20 लाख सरकारी नौकरियों की प्रतिज्ञा की है, कांग्रेस सरकार बनते ही हम नौजवानों को 20 लाख नौकरियां देंगे| उत्तर प्रदेश का नौजवान भाजपा सरकार से प्रताड़ित होकर ऊब चुका है, 2022 में भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर कर बीजेपी का सफाया करेगा|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन