Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गंभीर स्थिति को छोड़कर किसी भी इंडिविजुअल शख्स को ऑक्सीजन की न की जाए आपूर्ति : ऑक्सीजन की किल्लत पर CM योगी का फरमान

  • by: news desk
  • 22 April, 2021
गंभीर स्थिति को छोड़कर किसी भी इंडिविजुअल शख्स को ऑक्सीजन की न की जाए आपूर्ति : ऑक्सीजन की किल्लत पर CM योगी का फरमान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्‍पतालों में हो रही ऑक्‍सीजन की कमी को लेकर संकट की स्थिति बनी हुई है| प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी से हालात संभलने की जगह लगातार बिगड़ रहे हैं| इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है,''अति गंभीर परिस्थिति को छोड़कर किसी भी इंडिविजुअल व्यक्ति को ऑक्सीजन की आपूर्ति न की जाए।




CM योगी आदित्यनाथ ने कहा,''ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति में संतुलन बना रहे इस हेतु सभी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन का ऑडिट कराया जाना चाहिए। ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ त्वरित और कठोरतम कार्रवाई की जाए| अति गंभीर परिस्थिति को छोड़कर किसी भी इंडिविजुअल व्यक्ति को ऑक्सीजन की आपूर्ति न की जाए। केवल संस्थागत आपूर्ति ही होगी|




CM योगी आदित्यनाथ ने कहा,''कोविड के खिलाफ इस लड़ाई में निजी चिकित्सा संस्थानों का सहयोग सराहनीय है। निजी क्षेत्र के जो भी चिकित्सा संस्थान स्वयं का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करना चाहते हैं, शासन को अवगत कराएं, उन्हें हर जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी| सभी चिकित्सा संस्थान जहां कोविड मरीजों का इलाज हो रहा है, उन्हें विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। मरीजों व परिजनों के साथ पूरी संवेदनशीलता रखी जानी चाहिए। किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो तत्काल प्रशासन को जानकारी दें, हर तरह की मदद दिलाई जाएगी|




योगी ने कहा,''बीते 24 घंटों में प्रदेश के सभी जनपदों में ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था बेहतर हुई है। भारत सरकार के आवंटित ऑक्सीजन लाने के लिए गाड़ियां बोकारो रवाना हो रही हैं |लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी जिलों की अतिरिक्त ऑक्सीजन की जरूरत पर लगातार नजर रखी जा रही है। मांग और आपूर्ति के बीच संतुलन बनाते हुए हर अस्पताल को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है|ऑक्सीजन रीफिलिंग केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।  हॉस्पिटल्स के अतिरिक्त व्यक्तिगत आपूर्ति हेतु ऑक्सीजन देते समय डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन, आधार कार्ड का विवरण नोट किया जाए। कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की जाए|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन