Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बदायूं गैंगरेप-हत्याकांड की घटना का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, ADG से मांगी रिपोर्ट

  • by: news desk
  • 06 January, 2021
बदायूं गैंगरेप-हत्याकांड की घटना का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, ADG से मांगी रिपोर्ट

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 50 साल की आंगनवाड़ी सहायिका की गैंगरेप के बाद हत्या की घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया| बदायूं बदायूं गैंगरेप-हत्याकांड मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ADG से रिपोर्ट मांगी है| सीएम ने जनपद बदायूं की घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी जोन बरेली को घटना के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यू.पी.एस.टी.एफ. को इस घटना की विवेचना में सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है।



उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया,''मुख्यमंत्री जी ने बदायूं की घटना का संज्ञान लिया है, इस संबंध में ADG से रिपोर्ट मांगी है। निर्देश दिए गए हैं कि अगर STF को भी लगाना पड़े तो उन्हें लगाकर जल्द घटना की जांच की जाए और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाए|




वही बदायूं में महिला के साथ हुए गैंगरेप और बाद में हत्या के मामले पर बदायूं एसएसपी ने बताया कि,'मामले मे तीन लोग शामिल हैं। जिसमें से 2 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है। एक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। फरार अभियुक्त पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। जांच चल रही है|



मामले मे लापरवाही बरतने के आरोप में उघैती के थाना प्रभारी राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया है|  इस मामले में अबतक दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं| पुलिस को अभी भी एक आरोपी की तलाश है|




बदायूं गैंगरेप-हत्याकांड की घटना का राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। बदायूं गैंगरेप-हत्याकांड की घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया,''मैंने इसका तुरंत संज्ञान लिया है। चिट्ठी लिखने के साथ-साथ आज ही मेरी एक सदस्य बदायूं जा रही हैं। वे परिवार और पुलिस से मिलेंगी और देखेंगी की इसमें कार्रवाई ठीक से हुई है या नहीं। अगर हुई है तो कितनी हुई है|




बता दें कि,''बदायूं जिले के उघैती क्षेत्र में पूजा करने गई 50 वर्षीय एक महिला(50-year-old Anganwadi worker) की गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या कर दी गई है| यही नहीं इस दौरान हैवानियत की सभी हदों को पार भी किया गया| पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके गुप्तांग में रॉड जैसी कोई चीज डालने का मामला सामने आया है| इसके अलावा बाईं पसली-पैर-फेफडे में चोट की पुष्टि भी हुई है। हत्या करने के बाद बहशी दरिन्दे आंगनबाड़ी सहायिका की अर्धनग्न लाश को गाड़ी में डालकर उसके घर के बाहर फेंक गए। इस पूरे प्रकरण में पुलिस भी लापरवाह बनी रही जिसका फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए।




पुलिस के मुताबिक एक पुजारी समेत तीन लोगों पर इसका आरोप लगा है| पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है| मामला रविवार की देर शाम का है| यहां लापरवाही बरतने के आरोप में उघैती के थाना प्रभारी राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया है| पुलिस को अभी भी एक आरोपी की तलाश है| पुलिस ने जब इस मामले की जांच की और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो गैंगरेप की पुष्टि हुई|




रिपोर्ट के मुताबिक महिला के साथ न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म किया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी, जिससे उसका आंतरिक हिस्सा तक फट गया। आरोपियों ने  महिला का एक पैर और एक पसली तोड़ दी थी। उसके शरीर का सारा खून बह जाने से उसकी मौत हुई। अब उघैती पुलिस ने धर्मस्थल के पुजारी सत्यनारायण दास, मेवली निवासी वेदराम और यशपाल के खिलाफ हत्या व दुष्कर्म के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना पुलिस ने मामले को हादसे का रूप देने की कोशिश की थी।




एफआईआर के मुताबिक महिला रविवार शाम धर्मस्थल पहुंची थी। सात घंटे बाद यानी रात 12 बजे पुजारी सत्यनारायण दास, वेदराम और यशपाल उसे अर्द्धनग्न हालत में घर के बाहर फेंक गए। उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। उसका एक पैर टूटा हुआ था। परिजन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस सोमवार दोपहर तक मौके पर नहीं पहुंची।बाद में पुलिस ने मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टाल दिया। मंगलवार दोपहर बाद महिला के शव का पैनल में पोस्टमार्टम कराया गया। महिला के शव की हालत देखकर खुद चिकित्सक तक हैरान रह गए।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाली गई, जिससे अंदरूनी हिस्सा फट गया। उसकी बाईं सातवीं पसली टूटी हुई मिलीं और बायां फेफड़ा भी फटा हुआ था। इसके अलावा उसका बायां पैर टूटा हुआ मिला है जो महिला के साथ हुई हैवानियत की कहानी बयां कर रहे थे।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन