Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी में अपूर्णता का कोई स्थान नहीं, 'यहां अधूरा कुछ नहीं होता, सिनेमा जगत की हस्तियों से बोले CM योगी

  • by: news desk
  • 22 September, 2020
यूपी में अपूर्णता का कोई स्थान नहीं, 'यहां अधूरा कुछ नहीं होता, सिनेमा जगत की हस्तियों से बोले CM योगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,''उत्तर प्रदेश में अपूर्णता का कोई स्थान नहीं। यहां अधूरा कुछ नहीं होता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर फिल्म जगत से जुड़े महानुभावों के साथ बैठक की के दौरान ये बात कही| उन्होंने कहा,''उ.प्र. में अपूर्णता का कोई स्थान नहीं। यहां अधूरा कुछ नहीं होता। यह प्रभु श्री राम श्री कृष्ण, भगवान बुद्ध, कबीर व महावीर जी की धरती है,यह सभी 'पूर्णता के प्रतीक' हैं। उ.प्र. अपनी परंपरा के अनुरूप वैश्विक सिनेमा की जरूरतों के अनुसार दिव्य-भव्य, 'पूर्ण फिल्म सिटी' का उपहार देगा।




उन्होंने कहा,''फिल्में समाज का दर्पण हैं। फिल्मों ने हमारी संस्कृति से विश्व जगत को परिचित कराया है। प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने व स्थानीय प्रतिभाओं को विशेष अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 'मॉडर्न फिल्म सिटी' व 'इंफोटेनमेंट जोन' की स्थापना का निर्णय लिया है। जिसके विकास में आगामी 50 साल की जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा।




मुख्यमंत्री ने कहा,''जब संस्कृति व रंगकर्म की बात होती है तो भगवान श्रीकृष्ण का ध्यान आता है। फिल्मसिटी का जो प्रस्तावित स्थल है, मथुरा से एकदम सटा हुआ है। यह क्षेत्र भारत की पौराणिक, आध्यात्मिक, वैदिक और अन्य सभी परम्पराओं को हमारे साथ जोड़ने का कार्य करता है|जब रामायण, महाभारत, चाणक्य जैसे अच्छे धारावाहिक बनते हैं, अच्छी फिल्में बनती हैं, तब लोगों को अपनी सभ्यता, अपनी संस्कृति की जानकारी होने लगती है, परिवारों का माहौल बदल गया|




उन्होंने कहा,'आप सब हमारे लिए धरोहर हैं, जो संस्कृति और भारतीय परम्परा को एक मंच देकर आने वाली पीढ़ी तक पहुंचा रहे हैं। सामान्य व्यक्ति इतिहास के पन्नों को नहीं पलटता। लेकिन सिनेमा के माध्यम से आप हमेशा के लिए उसके मानस में इस बात को रखते हुए उसके साथ जोड़ देते हैं| 



उन्होंने कहा,''भारतीय सिनेमा को एक नया मंच मिले, यह समय की आवश्यकता है। इसमें प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी। हमारे मन में भारतीयता होनी चाहिए, हमें कहीं भी इसको अपने से इतर नहीं रखना। इस भाव के साथ हम कार्य करेंगे तो उत्तर प्रदेश सरकार इसमें भरपूर सहयोग करेगी|उत्तर प्रदेश अपार सम्भावना वाला प्रदेश है। प्रदेश में प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है। जो भी यहां पर कार्य करेगा, वह इन सबके साथ स्वतः स्फूर्त भाव से जुड़ता हुआ दिखाई देगा। मैं आप सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं|




बैठक में अनुपम खेर, परेश रावल, उदित नारायण, नितिन देसाई, कैलाश खेर, अनूप जलोटा, अशोक पंडित, सतीश कौशिक सहित जैसे अनेक दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित फिल्म सिटी के स्वरूप पर विस्तार से विमर्श किया।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन