Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हैदराबाद निकाय चुनावों में BJP के शानदार प्रदर्शन पर बोले CM योगी- 'भाग्यनगर' का 'भाग्योदय' हो रहा है प्रारंभ

  • by: news desk
  • 04 December, 2020
हैदराबाद निकाय चुनावों में BJP के शानदार प्रदर्शन पर बोले CM योगी- 'भाग्यनगर' का 'भाग्योदय' हो रहा है प्रारंभ

लखनऊ:  ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में टीआरएस ने 55 सीटों के साथ जीत दर्ज की। भाजपा को 48 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। ओवैसी की पार्टी एआईएसआईएम को 44 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस दो सीटों के साथ चौथे स्थान पर रही।


हैदराबाद के निकाय चुनावों में बीजेपी (BJP) के शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,''भाग्यनगर' का भाग्योदय हो रहा है प्रारंभ|उन्होंने कहा,''भाग्यनगर" का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है... हैदराबाद के निकाय चुनावों में भाजपा एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर अभूतपूर्व विश्वास जताने के लिए "भाग्यनगर" की जनता का कोटि-कोटि धन्यवाद।




तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS)  सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है हालांकि चुनावों में बीजेपी के 'उभरकर' सामने आने के कारण TRS की जीत का जश्‍न फीका पड़ गया है|बीजेपी ने हैदराबाद के निकाय चुनावों को पूरी गंभीरता से लेते हुए इस बार आक्रामक अंदाज में प्रचार किया था, यही नहीं, पार्टी ने प्रचार में अपने ज्‍यादातर दिग्‍गज नेताओं को भी उतार दिया था|




अपने इस प्रचार के कारण बीजेपी ने न केवल सीएम के. चंद्रशेखर राव की पार्टी TRS के प्रभाव को कम किया बल्कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM के लिए कड़ी चुनौती देने में भी कामयाब रही|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन