मनचलों को CM योगी की चेतावनी, बेटियों पर बुरी नजर डाली तो दुर्गति तय, नए उत्तर प्रदेश की धरती पर...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में 'मिशन शक्ति' और 'महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन' के लोगो का अनावरण किया। उत्तर प्रदेश में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है|
एक बार फिर उन्होंने कहा कि,''उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान और स्वाभिमान को दुष्प्रभावित करने की कोशिश करने वालों को 'नए उत्तर प्रदेश' की धरती पर कोई जगह नहीं है।बेटियों पर बुरी नजर डालेंगे, उनके लिए उत्तर प्रदेश की धरती पर कोई जगह नहीं है| यह लोग सभ्य समाज के लिए कलंक हैं| उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे अपराधियों से पूरी कठोरता से निपटेगी, इनकी दुर्गति तय|
CM योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा कि,''आपकी सरकार प्रदेश की हर बेटी-हर महिला का सम्मान सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है। जो लोग नारी गरिमा और स्वाभिमान को दुष्प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, उनके लिए 'नए उत्तर प्रदेश' की धरती पर कोई जगह नहीं है। ऐसे लोगों की दुर्गति तय है।#MissionShakti
उन्होंने कहा कि,'हम हर बेटी, बहन को सुरक्षा और उनके सम्मान की गारंटी दे सकें और उनके स्वावलम्बन के लिए नए कार्यक्रमों को आगे बढ़ा सकें, इसके लिए हम लोग पूरे प्रदेश में आज से इस अभियान प्रारंभ कर रहे हैं|
You May Also Like

सेल टैक्स टीम की बड़ी कार्रवाई — घी के डिब्बों में छिपाई गई 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद!

जन्मदिन की पार्टी से युवक का अपहरण, लूटपाट और फिरौती की मांग पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

शिक्षकों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन

How to Get LinkedIn Likes and Comments on Your Posts | 2025 Growth Guide

मानसिक रूप से बीमार युवक ट्रेन से लापता, परिवार परेशान
