Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मुरादनगर श्मशान घाट हादसा: CM योगी ने दिए आरोपियों पर NSA लगाने के आदेश, नुकसान की भरपाई इंजीनियर-ठेकेदार से की जाए

  • by: news desk
  • 05 January, 2021
मुरादनगर श्मशान घाट हादसा: CM योगी ने दिए आरोपियों पर NSA लगाने के आदेश, नुकसान की भरपाई इंजीनियर-ठेकेदार से की जाए

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर हादसे में पीड़ित के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लगाने का आदेश दिया| रविवार सुबह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को बारिश की वजह से श्मशान घाट की छत गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया था| मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट में हुए भयावह हादसे में 24 लोगों की जान चली गई। अब इस मामले में सीएम योगी ने कहा है कि घटना के नुकसान की पूरी भरपाई इंजीनियर और ठेकेदार से की जाएगी। दोषियों पर रासुका लगाई जाएगी।



सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,'' मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद की दुर्घटना अक्षम्य व अत्यंत पीड़ादायक है। हादसे के अभियुक्तों के विरुद्ध NSA के तहत कार्यवाही की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मानक विरुद्ध निर्माण कार्य से सरकारी धन के हुए नुकसान की भरपाई संबंधित ठेकेदार तथा अभियंताओं से की जाएगी।



CM ने कहा कि,'' यूपी सरकार हर स्थिति में पीड़ित परिवारों के साथ है। मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद की दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के आश्रित को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक आवासहीन प्रभावित परिवार को एक आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा।



बता दें कि,''मुरादनगर श्मशान घाट के गलियारे की छत गिरने से 24 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने मुरादनगर पालिका की अधिशासी अधिकारी (ईओ) निहारिका सिंह, अवर अभियंता चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया।



मुरादनगर में रविवार को हुए हादसे पर गाज़ियाबाद ग्रामीण एसपी इराज राजा ने सोमवार को बताया,'' अब तक 24 लोगों की मौत हुई है और क़रीब 17-18 लोग घायल हैं। फरार आरोपी को ट्रेस किया जा रहा है|प्रारंभिक जांच के आधार पर तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जांच के लिए गठित दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है| गाजियाबाद में रविवार को हुई घटना के बाद मुरादनगर नगर पालिका की EO निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार किया है। 




श्मशान घाट में 55 लाख रुपये से घटिया सामग्री लगाकर निर्माण करने वालों के खिलाफ कमिश्नर और आईजी ने रविवार की रात में ही एफआईआर दर्ज करा दी थी। मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को भी पुलिस ने रात में गिरफ्तार कर लिया है।



इससे पहले दिन में पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। उधर मृतकों के परिजनों ने मुआवजे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली-मेरठ हाईवे को सुबह 8.30 से शाम साढ़े चार बजे तक जाम किए रखा। कमिश्नर और आईजी ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को योग्यतानुसार नौकरी, कांशीराम आवास योजना में घर, बच्चों की मुफ्त पढ़ाई और घायलों के उपचार का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद ही लोग हाईवे से हटे।



यह हादसा श्मशान घाट के गलियारे की छत गिरने से हुआ, जो हाल ही में 55 लाख की लागत से बनाया गया था। इसलिए रविवार को ही नगर पालिका मुरादनगर की ईओ, जेई ,सुपरवाइजर और ठेकेदार के  खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सोमवार को  पुलिस ने ईओ, जेई व सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। तीनों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रत्नेश दीप कमल आनंद की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। राजगनर में रहने वाला आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को भी रात में गिरफ्तार कर लिया गया है।




24 लोगों की मौत से गुस्साए लोगों ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे मुरादनगर में छह शवों को रखकर दिल्ली-मेरठ हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीण पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद व आरोपियों के खिलाफ की मांग पर अड़ गए। देर शाम कमिश्नर अनीता सी मेश्राम व आईजी प्रवीण कुमार ने 10 लाख की आर्थिक मदद, परिजन को योग्यता अनुसार नौकरी, बच्चों की मुफ्त पढ़ाई व घायलों को मुआवजे का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे ग्रामीणों ने जाम खोला।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन