Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी: सियासी हलचल के बीच राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से CM योगी ने की मुलाकात

  • by: news desk
  • 27 May, 2021
यूपी: सियासी हलचल के बीच राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से CM योगी ने की मुलाकात

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार शाम राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। राज्यपाल आनंदी बेन बृहस्पतिवार को ही मध्यप्रदेश से लौटी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती और सिद्धार्थ नगर के दौरे से लौटने के बाद राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। 



उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल के बीच आज ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश के कार्यक्रम निरस्त कर लखनऊ पहुंची थी। अचानक घट रहे इन घटनाक्रमों से प्रदेश में बड़े बदलाव की आशंका जताई जा रही थी। राजधानी में कई विभागों में हलचल मची हुई है।



दरअसल, अंदेशा लगाया जा रहा था कि, आज योगी सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता था। जिससे कई विधायकों को आज मंत्री का टैग मिल सकता था। यही नहीं इस फेरबदल में यह आशंका जताई जा रही है कि कई मंत्रियों का मंत्रालय छिन भी सकता है। अर्थात कई लोगों की गद्दी जा सकती है तो कई नए चेहरों को नया दायित्व मिल सकता है।




बता दें कि, यूपी में अभी छह मंत्री पद खाली हैं। विस्तार हुआ तो छह नए चेहरों को जगह मिल सकती है। इसके साथ ही पीएम मोदी के करीब और इसी वर्ष एमएलसी चुने गए ए.के  शर्मा को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि यह तो बैठक के बाद में ही साफ होगा कि प्रदेश में कौन कौन से बदलाव होने जा रहे हैं। लेकिन फिलहाल सरकार एवं संगठन दोनों में बदलाव का अंदेशा जताया जा रहा है।



संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले के लखनऊ आने और बैठकों के बाद वापस जाने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री का राज्यपाल से मिलना और राज्यपाल का अपने कार्यक्रम निरस्त करके तत्काल राजधानी पहुंचना यह दर्शाता है कि, प्रदेश में सब कुछ शांत तो नहीं है। अर्थात कुछ तो बदलाव होने वाला है और वो भी बड़ा बदलाव होने वाला है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन