लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवम्बर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का निर्देश दिया है| सीएम योगी ने अधिकारियों को 15 नवंबर तक राज्य की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया है | योगी ने कहा कि 15 नवम्बर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि,''कोई व्यक्ति गांव में रहता हो या फिर मेट्रो सिटी में, अच्छी सड़कें, बेहतर कनेक्टिविटी उसका अधिकार है। सड़क निर्माण की परियोजनाएं समय पर पूरी हों। इनकी गुणवत्ता की जांच हो। लापरवाही अथवा अधोमानक सड़कों के मामलों में जवाबदेही तय की जाए|