Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी में कोरोना हुआ बेकाबू: CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, 'बेड की संख्या में और बढ़ोत्तरी के लिए तेजी से की जाए प्रभावी कार्यवाही'

  • by: news desk
  • 14 April, 2021
यूपी में कोरोना हुआ बेकाबू: CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, 'बेड की संख्या में और बढ़ोत्तरी के लिए तेजी से की जाए प्रभावी कार्यवाही'

लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर तबाही मचा रही है| संक्रमितों की तादाद नित नए रिकॉर्ड बना रही है वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है| उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ, आशुतोष टंडन समेत कई मंत्री और अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं|पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं| यूपी में लगातार बिगड़ते जा रहे हालात के बीच आज यानी बुधवार को CM योगी आदित्यनाथ ने ''प्रदेश में रेमडेसिवर (Remdesivir) की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अहमदाबाद से दवा की 25,000 डोज तत्काल मंगाने के आदेश दिए हैं। 



मुख्यमंत्री के आदेश पर राजकीय वायुयान से आज ही रेमडेसिवर की 25,000 डोज लखनऊ पहुंच जाएंगी।| प्रदेश में रेमडेसिवर इंजेक्शन की 25,000 डोज की त्वरित उपलब्धता के लिए UP Govt ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्टेट प्लेन से अहमदाबाद भेजा है। CM योगी आदित्यनाथ ने कहा,'' प्रत्येक जनपद में पर्याप्त मात्रा में इस दवा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए|




CM योगी ने आज वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को 'टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट' के संकल्प के साथ कोविड-19 के नियंत्रण अभियान को पूरी गति से जारी रखने के निर्देश दिए। 



उन्होंने कहा,''जनपद लखनऊ में कोविड मरीजों के लिए 840 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था हो गई है| बेड की संख्या में और बढ़ोत्तरी के लिए तेजी से प्रभावी कार्यवाही की जाए।  जिन निजी मेडिकल कॉलेजों को कोविड चिकित्सालय के तौर पर संचालित किया जा रहा है, वहां अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों एवं मेडिकल संसाधन की व्यवस्था की जाए| जिला प्रशासन तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भेजकर इन संस्थानों को कोरोना मरीजों के उपचार के लिए पूरी क्षमता के साथ क्रियाशील किया जाए|




CM योगी आदित्यनाथ ने कहा,''प्रत्येक जनपद के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की अनवरत उपलब्धता बनी रहे। जिन अस्पतालों में सिलेण्डर के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन देने की व्यवस्था है, वहां ऑक्सीजन सिलेण्डरों को तत्काल रिप्लेस करने की व्यवस्था रहे| आइसोलेशन बेड्स तथा आई.सी.यू. बेड्स, दोनों श्रेणी के बेड्स की व्यवस्था की जाए। किडनी रोग से ग्रसित कोरोना मरीजों के उपचार के लिए कोविड अस्पताल में डायलिसिस मशीनों का प्रबन्ध किया जाए|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन