Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

प्रयागराज में IFFCO प्लांट में गैस लीकेज की घटना पर CM योगी और डिप्टी CM केपी मौर्य ने जताया दुख, जांच के आदेश

  • by: news desk
  • 23 December, 2020
प्रयागराज में  IFFCO प्लांट में गैस लीकेज की घटना पर CM योगी और डिप्टी CM केपी मौर्य ने जताया दुख, जांच के आदेश

प्रयागराज: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के फूलपुर स्थित इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited) के संयंत्र में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। प्रयागराज में यूरिया बनाने की कंपनी इफको में अमोनिया गैस का रिसाव.....प्लांट की यूरिया इकाई में अमोनिया गैस का रिसाव होने से दो अफसरों की मौत हो गई जबकि कई कर्मचारी बीमार हैं| बीमार में 14 कर्मचारियों की हालत ज्यादा खराब है... बताया जा रहा है कि कंपनी के 20 से ज्यादा कर्मचारी बीमार हैं|



इफ्को प्लांट में गैस लीकेज की घटना पर सीएम योगी व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दुख व्यक्त किया है|सीएम योगी ने मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं| सीएम योगी ने कहा,''प्रयागराज में फूलपुर स्थित एक प्लांट में गैस रिसाव से हुई दुर्घटना से मन बेहद दुखी है। स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है।सभी घायलों का समुचित इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं|



इफको में हुई दुःखद घटना को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट| उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने घटना पर चिंता व्यक्त की| जिला प्रशासन को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए..प्रभावितों के इलाज के लिए अफसरों को निर्देश|


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,'' इफ्को के फूलपुर यूरिया फ़ैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से दो अफ़सरों की मौत और दर्जनों के बीमार होने की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए ज़िला प्रशासन को तत्काल प्रभावितों के इलाज और आसपास के ग्रामवासियों के सुरक्षार्थ व्यवस्था कर विस्तृत जाँचकर रिपोर्ट के लिए निर्देश दिया|




प्रयागराज जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां यूरिया बनाने वाली एक एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया| अमोनिया गैस की चपेट में आने से प्लांट के दो अधिकारियों की मौत हो गई जबकि कई कर्मचारी बीमार हैं|




प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि,''फूलपुर के इफको (भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड) प्लांट में गैस रिसाव होने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। प्लांट यूनिट को बंद कर दिया गया है। गैस रिसाव अब बंद हो गया है| फूलपुर में इफको प्लांट में गैस रिसाव के कारण इफको के 15 कर्मचारी की हालत बिगड़ी। सभी 15 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती हैं|



डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि,''प्लांट में एक रॉड टूट गई जिसमें अमोनिया गैस था। अमोनिया गैस लीक होने की वजह से प्लांट में मौजूद कर्मचारी प्रभावित हुए। उन सबको तुरंत टाउनसिप के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन 8 की गंभीर हालत होने के कारण उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया। जिसमें से 2 की मौत हो गई है|




गैस का रिसाव कैसे हुआ, इसका पता नहीं चल सका। लेकिन चर्चा रही कि यूरिया उत्पादन इकाई में किसी पंप में लीकेज की वजह से गैस का रिसाव हुआ। फिलहाल कंपनी के अफसरों का कहना है कि गैस रिसाव की असली वजह का पता जांच के बाद ही पता लग सकेगा। पीआरओ विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि हादसे में दो अफसरों की मौत हो गई। इनमें असिस्टेंट मैनेजर यूरिया व डिप्टी मैनेजर ऑफसाइट शामिल हैं। 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन