Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत, भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार: अखिलेश यादव बोले- ये युवा अब भाजपा को बुरी तरह हराएंगे

  • by: news desk
  • 24 February, 2024
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत, भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार: अखिलेश यादव बोले-  ये युवा अब भाजपा को बुरी तरह हराएंगे

UP Police Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार 24 फरवरी को राज्य के विभिन्न जिलों में 17 और 18 फरवरी को आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी और छह महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया है| सरकार के पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने के आदेश के बाद यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार के इस फैसले को युवाओं की जीत और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार बताया है| उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि 'ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार को झुकने पर मजबूर होना पड़ा है|'



 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'एक्‍स' पर कहा, " यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार। पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी। लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है। 


 सपा अध्यक्ष ने कहा, ''भाजपा सरकार नौकरियों के नाम पर जो खेल बेरोज़गार युवक-युवतियों से खेल रही है, उसका सच अब सब समझने लगे हैं। दिखावे के लिए नौकरियाँ निकालना, अरबों रुपये की फीस ले लेना, पेपर लीक होने देना फिर निरस्त करने का नाटक करना… ये खेल भाजपा को इस बार बहुत महँगा पड़ेगा। इस बार युवाओं ने ठान लिया है कि न बहकावे में आएंगे न किसी भाजपाई झांसे में। युवा अगले हर चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराएंगे और हमेशा के लिए हटाएंगे। ''



अखिलेश यादव ने आगे कहा, युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है कहीं वो भाजपा का चुनावी फंड न बन जाए, इसीलिए अभ्यर्थियों का फार्म ज़मा रहे लेकिन भाजपा सरकार फीस का पैसा अभी लौटाए और जब कभी दुबारा परीक्षा हो तो ऑन लाइन डिजिटल पेमेंट से तुरंत फिर से फीस ले ले। 



यह निर्णय अधूरा है...: पल्लवी पटेल

समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने कहा, "यह निर्णय अधूरा है... जिस तरह से यह सरकार हर भर्ती में इस देश की जनता के साथ धोखा करती आ रही है उससे 6 महीने की अवधि पर विश्वास नहीं किया जा सकता...जब सरकार मान रही है कि पेपर लीक हुआ है तो जिन अभ्यर्थियों के पास पहले से प्रवेश पत्र है उनका अधिकतम 15 दिन या लोकसभा की अधिसूचना लागू होने से पहले दोबारा उनकी परीक्षा करा देनी चाहिए..."


किसकी जिम्मेदारी है? 48 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटका दिया:कांग्रेस

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "रद्द करना और फिर से दोबारा परीक्षा कराना एक तरफ है। जिम्मेदारी कौन तय करेगा? किसकी जिम्मेदारी है? 48 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटका दिया। उनका इतना पैसा बर्बाद हुआ, समय बर्बाद हुआ एक तरह से उनका जीवन बर्बाद किया। उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?" कहां है बुलडोजर?"






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन