Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी चुनाव से पहले मायावती का बड़ा दांव, 23 जुलाई से अयोध्या से ब्राह्मण सम्मेलन का आगाज करेगी बसपा, 2007 की तर्ज पर अपने पाले में लाने की कोशिश

  • by: news desk
  • 18 July, 2021
यूपी चुनाव से पहले मायावती का बड़ा दांव, 23 जुलाई से अयोध्या से ब्राह्मण सम्मेलन का आगाज करेगी बसपा, 2007 की तर्ज पर अपने पाले में लाने की कोशिश

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 23 जुलाई को अयोध्या में ब्राह्मण सम्मेलन करेगी। बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि,मुझे पूरी उम्मीद है कि ब्राह्मण अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देंगे. बसपा महासचिव एससी मिश्रा के नेतृत्व में 23 जुलाई को अयोध्या से ब्राह्मण समुदाय को जोड़ने और बसपा शासन में ही उनके हित सुरक्षित होने का आश्वासन देने के लिए अभियान चलाया जाएगा.



बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि,''मुझे पूरा भरोसा है कि अब ब्राह्मण समाज के लोग भाजपा के किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आएंगे। ब्राह्मण समाज को फिर से जागरूक करने के लिए 23 जुलाई से अयोध्या से एक अभियान शुरू किया जा रहा है| 




मायावती ने कहा कि,'उत्तर प्रदेश की जनता वर्तमान भाजपा सरकार की खराब कानून-व्यवस्था व इस सरकार में जातिगत एवं धार्मिक द्वेष आदि की भावना से लोगों का हो रहा शोषण एवं उत्पीड़न आदि किसी से छिपा नहीं है जिसके तहत् अब इस सरकार में यहाँ अपरकास्ट समाज में से खासकर ब्राह्मण समाज तो बहुत ज्यादा दुःखी है। जबकि अन्य समाज की तरह ब्राह्मण समाज का भी हित बी.एस.पी में ही सुरक्षित है। इस मामले में इनको जागरूक करके इन्हें सन् 2007 की तरह ही पार्टी में वापस लाने के लिए इस महीने 23 जुलाई से मेरे दिशानिर्देशन में बी.एस.पी. के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में, इनकी धार्मिक भावनाओं को भी ध्यान में रखकर यह अभियान अयोध्या से शुरू किया जा रहा है|




मायावती ने कहा कि,' ब्राह्मण समाज ने पिछले विधानसभा आमचुनाव में बीजेपी के बहकावे में आकर इस पार्टी को बढ़-चढ़कर एकतरफा अपना वोट दिया था तथा इनकी पूरे पाँच साल के लिए सरकार भी बनाई। । हालाँकि इस मामले में मुझे प्रदेश के दलित वर्ग के लोगो पर दिल से पूरा नाज व गर्व है कि वे लोग हमेशा की तरह ज़रा भी नहीं डगमगाए तथा पूरे एकजुट होकर बी.एस.पी. को वोट किया जिसका ही परिणाम है कि बी.एसपी. को सन् 2017 के पिछले विधानसभा आमचुनाव में भले ही सीटें कम मिली हों लेकिन हमारा वोट का प्रतिशत (22.23) कम नहीं हुआ बल्कि सपा (21.82) से भी ज्यादा था, जबकि केवल भाजपा ने ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने भी दलितों को लालच व अनेकों प्रलोभन आदि देकर, इनको अपनी तरफ करने के लिए हर प्रकार के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डे अपनाए। दलितों के घर जाकर खिचड़ी खाई भले ही वह खिचड़ी वे लोग अपने घर से पका कर साथ ले गए हों क्योंकि दलितों के हाथों से व उनके घर की खिचड़ी उन्हें पसन्द नहीं आती है। इतना ही नहीं बल्कि रथयात्रा आदि भी निकाली गई तथा मिट्टी आदि का भरा तसला सिर पर रखकर कांग्रेसी नेता द्वारा दलितों को खूब रिझाने की कोशिश के साथ ही खाट आदि पर साथ बैठने आदि का भी खूब नाटक किया गया, जो यह सब किसी से भी छिपा हुआ नहीं है। साथ ही, ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाजपा के बहकावे में आकर इनकी सरकार यहाँ यूपी में बनवाई लेकिन अब ये ब्राह्मण समाज के लोग इस पार्टी को अपना वोट देकर व इनकी सरकार बनाकर काफी पछता रहे हैं।



मायावती ने कहा कि ऐसे में अब इस समाज को फिर से यह जागरूक करने के लिए कि प्रदेश में अन्य सभी समाज के साथ-साथ इनका भी हर मामले में व हर स्तर पर हित बी.एस.पी. व इस पार्टी की सरकार में ही केवल सुरक्षित रह सकता है और इसका एहसास कराने व इनको सन् 2007 की तरह, फिर से बी.एस.पी. में जोड़ने के लिए, इसी महीने 23 जुलाई से मेरे दिशा-निर्देशन में बी.एस.पी. के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्र जी के नेतृत्व में, इनकी धार्मिक भावनाओं को भी ध्यान में रखकर यह अभियान अयोध्या से शुरू किया जा रहा है।




मायावती ने कहा कि,''मुझे पूरी उम्मीद है कि यू.पी. के ब्राह्मण समाज के लोग अपने मान-सम्मान व सुरक्षा तथा अपनी तरक्की आदि के लिए फिर से बी.एस.पी. से जुड़कर इस बार अपनी सर्वसमाज की लोकप्रिय सरकार जरूर बनायेंगे। ब्राह्मण समाज के लोगों से मेरा यह भी कहना है कि आपने पहले कांग्रेस आदि को आजमाया है व अब भाजपा को भी बहुत आज़मा लिया है अब और इनको कितना आज़माएंगे। तथा अब इन्हें भाजपा को भी तिलांजलि देने का सही समय आ गया है। अर्थात् अब इन्हें अपने हित एवं कल्याण व रक्षा आदि के लिए बी.एस.पी. में ही जुड़ना बहुत जरुरी। जिसने अपने शासनकाल में इनका हर मामले में व हर स्तर पर पूरा-पूरा ध्यान रखा है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन