Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया, पत्नी पंखुड़ी पाठक पर सपा कार्यकर्ता की अभद्र टिप्पणी से आहत होकर छोड़ी पार्टी

  • by: news desk
  • 27 February, 2021
अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया, पत्नी पंखुड़ी पाठक पर सपा कार्यकर्ता की अभद्र टिप्पणी से आहत होकर छोड़ी पार्टी

लखनऊसमाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अनिल यादव ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता और गौतमबुद्ध महानगर के अध्यक्ष अनिल यादव ने पार्टी से इस्तीफा दिया। अनिल यादव ने पत्नी पंखुड़ी पाठक को लेकर SP कार्यकर्ताओं की अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर उन्हें पार्टी के अधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप से निकालने को इस्तीफे की वजह बताया है।अनिल यादव ने कहा,''समाजवादी पार्टी के साथ मेरा सफ़र समाप्त हुआ।बता दें ,' पंखुड़ी पाठक कांग्रेस की नेता है|




अनिल यादव ने अपना इस्तीफा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजा है। अनिल यादव ने अपने इस्तीफ़े में कहा है कि,'' उनकी पत्नी और कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज पंखुड़ी पाठक के खिलाफ सपा के कुछ नेताओं ने अभद्र टिप्पणियां कीं। जिन पर पार्टी की ओर से जवाब नहीं दिया गया बल्कि अनिल यादव पर ही चुप रहने के लिए दबाव बनाया गया है। इससे आहत होकर यह कदम उठाया है।




अखिलेश यादव को संबोधित अपने इस्तीफे में अनिल यादव ने लिखा है, "लगभग 10 साल का साथ यहीं समाप्त हुआ। सपा में मुझे बेहिसाब सम्मान और प्यार मिला। जिसका मैं आभारी हूं, लेकिन यकीन मानिए अपमान में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।जिस पार्टी से अब हम अपने घर की महिलाओं के सम्मान की अपेक्षा नहीं कर सकते, उससे सर्व समाज के सम्मान और उत्थान की क्या उम्मीद रखें?" 





अनिल यादव ने अपने इस्तीफ़े में कहा है कि, कल एक तस्वीर वाइरल हुई जिसमें अखिलेश जी पर आमजन को टीका टिप्पणी करने का मौक़ा मिला । कांग्रेस पार्टी ने भी उस तस्वीर को प्रियंका जी की तस्वीर के साथ लगा कर कटाक्ष किया और मेरी पत्नी पंखुड़ी ने अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता की पोस्ट को शेयर किया जिसके बाद बहुत सारे सपा के लोगों ने पंखुड़ी को अभद्र व अशोभनीय बातें लिखनी शुरू कर दी। 




हालाँकि मैं सोशल मीडिया पर लिखी किसी चीज़ को महत्व नहीं देता लेकिन कुछ तो इतनी घटिया थी कि कोई आम आदमी अपने घर की महिला के बारे में ऐसा देखे तो सह ना सके। खैर, पंखुड़ी ने पुलिस कम्प्लेन कर दी जिसपर विधिवत कार्यवाही जारी है, लेकिन पार्टी की तरफ़ से उसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टा मुझे लोगों ने पंखुड़ी को समझाने की नसीहत देनी शुरू कर दी और सुबह जब मैं उठा तो मैने देखा कि मुझे सपा के सभी अधिकारिक Watsapp groups से निकाल दिया गया| जिसका सीधा संदेश मुझे समझ आ गया है| इसीलिए मैं सपा की प्राथमिक व आजीवन सदस्यता से इस्तीफ़ा देता हूँ, लगभग 10 साल का साथ यहीं समाप्त हुआ। 




सपा में मुझे बेहिसाब सम्मान और प्यार मिला जिसका मैं बहुत आभारी हूँ लेकिन यकीन मानिए अपमान में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। जिस पार्टी से अब हम अपने घर की महिलाओं के सम्मान की अपेक्षा नहीं कर सकते उससे सर्वसमाज के सम्मान व उत्थान की क्या उम्मीद रखें ?



अनिल यादव ने कहा,''ये सब बड़े भारी मन से लिख रहा हूँ क्यूँकि कभी सोचा नहीं था। की मैं सपा छोड़ पाऊँगा लेकिन अंत में यही कहूँगा की क्या सपा इतनी कमज़ोर है कि एक फ़ोटो से अस्तित्व ख़तरे में आ जाता है और किसी महिला को इस तरह गालियाँ दी जाती हैं ? जो साथी मुझसे इस सफ़र में जुड़े उनसे मेरे रिश्ते व्यक्तिगत थे और रहेंगे और मैं एक भाई की तरह आपके लिए हमेशा खड़ा रहूँगा। मेरी शुभकामनाएँ समाजवादी पार्टी व आ० अखिलेश जी को ।




मामलासमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को जौनपुर में पुलिस हिरासत में मरे युवक के घर परिवार से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान की एक फोटो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को तेजी से वायरल हो गई। इस फोटो में अखिलेश यादव परिवार के साथ बैठे हैं। उनके सामने बिसलेरी पानी की बोतल रखी है और खाने का बहुत सारा सामान रखा हुआ है। इस फोटो को कांग्रेस के राष्ट्रीय सोशल मीडिया समन्वयक सरल पटेल ने ट्वीट किया था। जिसे पंखुड़ी पाठक ने भी ट्वीट किया था। इसके बाद समाजवादी पार्टी के एक नेता अरुण यादव ने पंखुड़ी पाठक पर बेहद आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की। इसे लेकर पंखुड़ी पाठक ने विरोध जाहिर किया और उत्तर प्रदेश पुलिस से ट्विटर पर ही शिकायत की। इस पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी की ओर से अरुण यादव की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। अब पंखुड़ी पाठक के पति और समाजवादी पार्टी के नेता अनिल यादव ने इसी पूरे घटनाक्रम से आहत होकर इस्तीफा दिया है।





--Saral Patel का ट्वीट: यह 'समाजवाद' की तस्वीर है या सामंतवाद की?


ये है फोटो 


छवि







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन