Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Lucknow Building Collapse: भूकंप के झटके से हजरतगंज में 'गिरी' पांच मंजिला बिल्डिंग, अब तक 3 शव बरामद, 35 लोगों के दबे होने की आशंका

  • by: news desk
  • 24 January, 2023
Lucknow Building Collapse: भूकंप के झटके से हजरतगंज में 'गिरी' पांच मंजिला बिल्डिंग, अब तक 3 शव बरामद, 35 लोगों के दबे होने की आशंका

लखनऊ: लखनऊ के वजीर हसनगंज रोड पर हज़रतगंज के पास पांच मंजिला की इमारत गिर गयी| वजीर हसनगंज रोड पर एक रिहायशी इमारत गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका. मौके पर पुलिस मौजूद। अब तक 3 शव बरामद हुए हैं। कई लोग दबे हुए हैं। करीब 10 लोगों को अचेत अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। अभी उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है |  बताया जा रहा कि,अपार्टमेंट में 30-35 लोग रह रहे थे | राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं| राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को तैनात किया गया है |



घटना से करीब तीन घंटे पहले भूकंप भी आया था। इस हादसे के पीछे भूकंप के झटकों को वजह माना जा रहा है|  आज दोपहर 2.28 बजे 5.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसका एहसास दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड व यूपी के कई इलाकों में हुआ। लखनऊ में रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई|  उसी दौरान इमारत में दरारें आ गयी थी| 


लखनऊ बिल्डिंग हादसे पर लखनऊ डीएम सूर्य पाल गंगवार ने बताया,''9 लोगों को बचा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना को भी बुलाया गया है|



सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिल्डिंग गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए हैं. कई अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए|



ये हादसा अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग में हुआ। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद तीन घंटे बाद ही पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई। घटना के डेढ़ घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सिविल हॉस्पिटल से लेकर ट्रॉमा सेंटर तक के एंबुलेंस मौके पर पहुंची हुई हैं।


रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है: डीजीपी

यूपी के डीजीपी डी.एस. चौहान ने कहा,''जिस समय बिल्डिंग गिरी उस समय 8 परिवार बिल्डिंग के अंदर थे। 5 लोग सकुशल निकाल लिए हैं। लगभग 30-35 लोगों के अंदर होने की संभावना है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है|



लखनऊ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.5 मापी गई तीव्रता

डी.एस. चौहान ने कहा,''आज लखनऊ में 5.5 रिक्टर स्केल का भूकंप महसूस किया गया और इमारत नदी के किनारे है। यहां एसडीआरएफ की 8 और एनडीआरएफ की 4 टीमें मौजूद हैं|



3 शव बरामद हुएडिप्टी सीएम

वजीर हसनगंज रोड पर बिल्डिंग गिरने पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा,''इमारत अचानक गिर गई, राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। SDRF, NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। 3 शव बरामद हुए हैं। लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है|



30-35 परिवार रह रहे थे : डिप्टी सीएम

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा,'' 7 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है। वे बेहोश थे। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. लोग कह रहे हैं कि बिल्डिंग में 30-35 परिवार रह रहे थे|



सीएम योगी ने बिल्डिंग ढहने की घटना का लिया संज्ञान

CM योगी ने  जनपद लखनऊ में एक पुरानी बिल्डिंग गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लिया है।  उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने हेतु निर्देशित किया है। इसके साथ अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन