Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“10 मार्च से पहले ही गोरखपुर चले गए मुख्यमंत्री”: अखिलेश यादव का CM योगी पर तंज

  • by: news desk
  • 14 January, 2022
“10 मार्च से पहले ही गोरखपुर चले गए मुख्यमंत्री”: अखिलेश यादव का CM योगी पर तंज

लखनऊ: भाजपा छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशन लाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति, चौधरी अमरसिंह, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।  लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने CM योगी पर तंज कसते हुए कहा कि,''मुख्यमंत्री 10 मार्च से पहले ही गोरखपुर चले गए| 



यादव ने कहा कि,'मुझे लगता है कि सरकार के लोगों को पहले ही पता लग गया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी के साथ बड़ी संख्या में लोग आ रहे होंगे इसलिए हमारे मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गए। हालांकि उनकी 11 मार्च की किसी ने टिकट बुक कर रखी है|



अखिलेश यादव ने कहा कि,;बीजेपी के एक के बाद एक विकेट गिरे, हालांकि हमारे सीएम को क्रिकेट खेलना नहीं आता. जैसा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि वह जहां भी जाते हैं, सरकार बनती है, इस बार भी वह अपने साथ बड़ी संख्या में नेताओं को लेकर आए|



वही, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा जिसका मैं साथ छोड़ता हूं, उसका कहीं अता-पता नहीं रहता है| हमारी बहन जी ( पूर्व सीएम मायावती) इसका मिसाल हैं| उन्होंने कहा कि मैं जब बसपा में था, वह नंबर 1 थी| बीजेपी नंबर 3 पर थी| मैं बीजेपी में गया तो वह नंबर 1 पर चली गई| मौर्य ने कहा कि 10 मार्च को जब परिणाम आएंगे तो भाजपा फिर से साल 2017 के पुराने आंकड़े पर पहुंच जाएंगी|

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन