Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रेलवे कॉलोनी में डबल मर्डर पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा-कुछ समय पहले की बात है कि अपने प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था हुआ करती थी

  • by: news desk
  • 29 August, 2020
रेलवे कॉलोनी में डबल मर्डर पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा-कुछ समय पहले की बात है कि अपने प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था हुआ करती थी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रेलवे कॉलोनी में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई है| लखनऊ में 'रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आरडी वाजपेयी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है| राजधानी में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है और क़ानून-व्यवस्था पर चुटकी ली|



समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा,'अब तो प्रदेश की जनता बच्चों को कहानी सुना रही है: ‘कुछ समय पहले की बात है कि अपने प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था हुआ करती थी.’



अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, अब अपराध प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तथाकथित सर्वाधिक सुरक्षित व महत्वपूर्ण इलाके गौतमपल्ली में ‘डबल मर्डर’ की दोहरी धमक के साथ प्रवेश कर गया है.  अब तो प्रदेश की जनता बच्चों को कहानी सुना रही है: ‘कुछ समय पहले की बात है कि अपने प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था हुआ करती थी.’




मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित रेलवे कॉलोनी में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है| घटना के तुरंत बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे और पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी घटनास्थल पर पहुंचे। अपराध स्थल पर डॉग स्क्वायड भी तैनात किया गया।पुलिस ने बताया, ' रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आरडी बाजपेयी की पत्नी और बेटे की लाशें आज उनके रेलवे कॉलोनी स्थित घर में मिली हैं। दोनों को गोली मारकर हत्या की गई है। प्रथम दृष्टया यह लूट की घटना प्रतीत नहीं होती। जांच चल रही है|





लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने बताया, 'रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आर.डी. बाजपेई के घर से उनकी पत्नी और बेटे के शव मिले हैं। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। प्रथम दृष्टया यह लूट नहीं लगती। जांच चल रही है| लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने बताया,''यहां DGP साहब आए हुए हैं। 6 टीम लगाई गई हैं। उसके अलावा क्राइम टीम लगाई गई है। फोरेंसिक यूनिट भी मौजूद है। CCTV की फुटेज देखी जा रही है|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन