Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अखिलेश यादव ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई, कहा-श्रीकृष्ण ने न्याय पक्ष पर अडिग रहकर अन्याय के विरूद्ध लड़ने का उदाहरण प्रस्तुत किया था

  • by: news desk
  • 11 August, 2020
अखिलेश यादव ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई, कहा-श्रीकृष्ण ने न्याय पक्ष पर अडिग रहकर अन्याय के विरूद्ध लड़ने का उदाहरण प्रस्तुत किया था

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देशवासियों को बधाई दी हैं|समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि श्रीकृष्ण ने न्याय पक्ष पर अडिग रहकर अन्याय के विरूद्ध लड़ने का उदाहरण प्रस्तुत किया था। उनका जीवन प्रेरणास्पद है और उनका कर्मयोग का संदेश आज भी प्रासंगिक हैं।




अखिलेश यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण के संपूर्ण जीवन में लोकभावना सर्वोपरि थी। उन्होंने गीता के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखाई। 




उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दीं| उन्होंने लिखा, “निष्काम कर्मयोगी, श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशक, निश्छल प्रेम एवं निःस्वार्थ मैत्री के प्रतीक योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के अवतरण दिवस 'श्री कृष्ण जन्माष्टमी' की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जन्माष्टमी का महापर्व, आप सभी के जीवन को सफलता, सुरक्षा एवं सुख से अभिसिंचित करे।




प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट करके सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शुभकामनाएं दी हैं।  पीएम मोदी ने हिंदी और इंग्लिश में ट्विटर पर देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी| प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा,''सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण! Best wishes on the auspicious occasion of Janmashtami. Jai Shri Krishna!







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन