Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

आँखों पर सियासत का असर देख रहे हैं, किस ओर लगी आग किधर देख रहे हैं: अखिलेश का सरकार पर तंज, CM योगी से बोले-आइये एक दिन इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाये...जितने बॉल आप फेंकोगे उतने छक्के मारूंगा

  • by: news desk
  • 23 February, 2023
आँखों पर सियासत का असर देख रहे हैं, किस ओर लगी आग किधर देख रहे हैं: अखिलेश का सरकार पर तंज, CM योगी से बोले-आइये एक दिन इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाये...जितने बॉल आप फेंकोगे उतने छक्के मारूंगा

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है| अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार के रवैये पर तंज कसते हुए कहा कि,“आँखों पर सियासत का असर देख रहे हैं, किस ओर लगी आग किधर देख रहे हैं।"  अखिलेश यादव ने CM योगी से कहा,"क्यों न हमारा एक मैच हो जाए इकाना स्टेडियम में, मैं नेता सदन को बताना चाहूंगा जितने बॉल आप फेंकोगे उतने छक्के मारूंगा।" 


योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि,“सरकार कहती है 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी हो,उसी सरकार में लॉ एंड ऑर्डर की यह हालत है दूसरा प्रशासन बुलडोजर लेकर जाए और मां-बेटी की जान चली जाए। जब मां-बेटी जल रही थीं तब प्रशासन भाग गया। प्रशासन को उस समय मदद करनी चाहिए थी आखिर कौन है जो बुलडोजर चलवा रहा है?'''


समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नेहा सिंह राठौर को पुलिस के नोटिस पर भी प्रतिक्रिया दी है| सदन में अखिलेश यादव ने कहा कि,“लोक गायिका को नोटिस दे दिया, 'यूपी में का बा' मेरे खिलाफ कोई गाना गाता तो मैं बुरा नहीं मानता।" अखिलेश यादव ने कहा कि,“कानपुर में मां बेटी को जिंदा जलाकर मार दिया, ये कैसी सरकार है? प्रशासन मौके से भाग गया और उनके परिजनो से ठंड में पुलिस ने कपड़े उतरवाए।" उन्होंने कहा,''याद राखिये बुलडोज़र में दिमाग नहीं होता। नेता सदन आपकी पुलिस ने कानपुर में बेटे को नंगा कर दिया था।" 


बता दें,''यूपी में का बा' फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर को यूपी की कानपुर पुलिस ने मंगलवार रात उनके गाने के वीडियो के जरिए नफरत फैलाने के आरोप में नोटिस दिया है।  16 फरवरी को, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ''यूपी में का बा'' का दूसरा भाग जारी किया, जो 'कानपुर देहात अग्निकांड' पर आधारित है, जिसके बोल हैं- बाबा के दरबार का ढहत घर-बार बा.... माई- बेटी के आग में झोंकत यूपी सरकार बा... यूपी में का बा... बाबा के डीएम तो बड़ी रंगबाज बा...कानपुर देहात में ले आइल रामराज बा....|


नेहा सिंह राठौर का नवीनतम गीत कानपुर देहात के थाना रुरा क्षेत्रान्तर्गत मंडौली गांव में 13 फरवरी 2023 को प्रशासन द्वारा बुलडोजर ड्राइव में मां-बेटी की जलकर हुई मौत पर सरकार से सवाल करता है|  नेहा सिंह राठौर द्वारा गाए गए गीत पर जारी नोटिस में नेहा सिंह राठौर से उनके सोशल मीडिया चैनलों (यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट) को लेकर कई सवाल पूछे गए हैं। 


आपको खुशी मनानी चाहिए कि कोई अच्छा गाना गा रहा है 

'यूपी में काबा' गाने पर उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि,“लोक गायक पर तो आपको खुशी मनानी चाहिए कि कोई अच्छा गाना गा रहा है। हमारे ख़िलाफ़ भी लोग गाना गाते हैं। अगर कोई हमारे ख़िलाफ़ कविता बनाता तो हम बुरा नहीं मानते|


अब तक अपने गोरखपुर में नाला नहीं बना पाए: CM योगी से बोले अखिलेश

सदन में अखिलेश यादव ने कहा कि,“जब मैंने बजट देखा तो मुझे दुःख हुआ कि नाले की बात नहीं है । बताइए नेता सदन (योगी आदित्यनाथ) अब तक अपने गोरखपुर में नाला नहीं बना पाए।"  "ज़्यादातर बजट वो आये जिसमे गोरखपुर मेट्रो के लिए बजट था। कम से कम गोरखपुर में मेट्रो चलवा दो नेता सदन।"  उन्होंने कहा,''दिल्ली और लखनऊ वालों में तालमेल में कुछ गड़बड़ है। जो दिल्ली वाला कहेंगे वो लखनऊ वाले नहीं करेंगे, अगर लखनऊ वाले कुछ लेकर जाएँगे तो दिल्ली वाले नहीं करेंगे।"  1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की बात अभिभाषण में आई है। 1 साल हो गया दिल्ली सारकार (केंद्र) कोई सहयोग नहीं कर रही।"


CM योगी से अखिलेश यादव ने कहा, फुटबॉल का मैच अकेले नहीं ग्रुप में देखा जाता है

अखिलेश यादव ने कहा कि,“इससे पहले वाली इन्वेस्टमेंट मीट में लगभग 4 लाख करोड़ के एमओयू हुए थे। मैंने देखना चाहा कि किन कंपनियों ने एमओयू किये तो वो वेबसाइट ही नहीं चल रही आखिर सरकार क्यूँ छुपाना चाह रही।" उन्होंने कहा,'कुछ दिन पहले नेता सदन (योगी आदित्यनाथ) फुटबॉल मैच अकेले देख रहे थे।  मैं नेता सदन को बताना चाहूँगा कि फुटबॉल का मैच अकेले नहीं ग्रुप में देखा जाता है।"   


बिना जातीय जनगणना के ''सबका साथ सबका विकास'' नारा अधूरा

अखिलेश यादव ने कहा कि,“प्रदेश के हर घर में 24 घंटे बिजली का वादा था, बनाएँगे 1 यूनिट नहीं।" उन्होंने कहा,'जातीय जनगणना हो जाएगी तो उससे क्या दिक्कत है आपको? हम समाजवादी लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो।"   "नारा है सबका साथ सबका विकास हम जितने भी विपक्ष के लोग है हम सब जातीय जनगणना चाहते हैं। बिना जातीय जनगणना के ये नारा अधूरा है।" 


 ये आलू नहीं खरीदेंगे, क्यूंकि ये सरकार धोखा देती है: अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ये आलू नहीं खरीदेंगे, क्यूंकि ये सरकार धोखा देती है। आय दोगुनी की बात कर रहे थे 2022 से 23 आगया किसी किसान की आय दोगुनी नहीं हई।"   "2000 नई बसे चलाएँगे.....ये दूसरा बजट था कहा बसे चलायी, कहा था लैपटॉप देंगे कहाँ दिया? यही है आपकी पोलिटिकल क्रेडिबिलिटी?"


बीजेपी का फंडा बहुत क्लियर था कि कोई भी सूट और टाई पहने उससे MoU करा लो

अखिलेश यादव ने कहा कि,“मैं मांग करूँगा कि जिन जिन लोगों की जानवरों की वजह से जान गयी उन परिवारों की 10 -10 लाख की मदद करे सरकार।" "बीजेपी का फंडा बहुत क्लियर था कि कोई भी सूट और टाई पहने उससे एमओयू करा लो।" "मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी का एक्सीडेंट आवारा जानवर की वजह से हो गया था, उन्हें नहीं बचाया जा सका।" यादव ने कहा कि, "मैंने कन्नौज में काऊ मिल्क प्लांट लगाया था। उसमे  टेट्रा पैकिंग थी, वो टेट्रा पैकिंग नहीं चली। मिल्क मिक्स करके प्रोडक्ट बनाये जा रहें।" "यूपी की जनता ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनायी, प्रधानमंत्री यहीं के हैं लेकिन एक्सप्रेसवे के लिए दिल्ली सरकार से पैसा क्यूँ नहीं मिल रहा?" 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन