Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

VIDEO: अखिलेश यादव का CM योगी पर हमला, मुख्यमंत्री की ‘ठोक दो' भाषा आलोकतांत्रिक और अमानवीय

  • by: news desk
  • 02 November, 2020
VIDEO:  अखिलेश यादव का CM योगी पर हमला, मुख्यमंत्री की ‘ठोक दो' भाषा आलोकतांत्रिक और अमानवीय

लखनऊ:  उन्नाव से कांग्रेस की सांसद रहीं अन्नू टंडन ने सोमवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि सपा इस समय अकेले ही भाजपा के साथ बसपा का भी मुकाबला कर रही है।




प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी के पास दिव्यशक्ति है पर उनकी कैसी भाषा है ‘ठोक दो।‘ इस ठोक दो नीति के कारण अपराधों में वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री जी की यह भाषा आलोकतांत्रिक और अमानवीय है।




उन्होंने कहा,''सरकार चलाने वालों की भाषा "ठोको"...ठोको नीति वाले लोग सरकार चला रहे|प्रदेश में ऐसी सरकार ना बने जिनको शब्दों का चयन नहीं आता हो, किस तरह की भाषा है ठोंक दो|



यादव ने कहा कि भाजपा सरकारी सम्पत्ति को बेच रही है। मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद में अपराध थम नहीं रहे हैं। बेटियों की सुरक्षा के लिए समाजवादी सरकार में 1090 सेवा से 8 लाख बहनों को मदद मिली थी। अब इसे बंद कर दो मंजिला झोपड़ी (पिंक हट) बनाकर सुरक्षा का हवाई वादा हो रहा है। कोई अच्छी कम्पनी काम करने नहीं आ रही है। ग्रीन सोलर एनर्जी सहित एक यूनिट बिजली भी इस सरकार में नहीं बनी।




 यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। यह बीमारी जहां से चली थी वहां और फैल रही है। दुबारा लाॅकडाउन हुआ तो हमारी रोटी-रोजगार का क्या होगा? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास पर बहस नहीं चाहती है। किसान को ड्योढी कीमत देने का क्या हुआ? मंडियों की स्थापना कहां हुई? अनावश्यक मुद्दों पर भाजपा जनता को गुमराह करना चाहती है।





समाजवादी पार्टी ने भी भाजपा सरकार पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया ,''जब से भाजपा आई है कमर तोड़ महंगाई है' यूपी की 24 करोड़ जनता समेत महंगाई की मार झेल रहे जौनपुर के गरीब, किसान, नौजवान, मध्यम वर्ग, गृहणियां कल होने वाले उपचुनाव में महंगाई कम करने के नाम पर 2017 में वोट ऐठने वाली धोखेबाज भाजपा सरकार मल्हनी विधानसभा की जनता मुंह तोड़ जवाब देगी।









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन