Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कृषि विधेयक:अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर लगाया किसानों के साथ बड़ी साजिश करने का आरोप, कहा-धोखा हुआ है किसानों के साथ

  • by: news desk
  • 18 September, 2020
कृषि विधेयक:अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर लगाया किसानों के साथ बड़ी साजिश करने का आरोप, कहा-धोखा हुआ है किसानों के साथ

नई दिल्ली: किसान बिल के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में किसानों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है| गुरुवार को लोकसभा से पास हुए किसान बिलों पर किसान और विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इस बिल को लेकर बीजेपी की सहयोगी अकाली दल की मंत्री हरसिमरत कौर ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है|बिल की वजह से किसानों को डर है कि नए किसान कानून से उन्हें फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल सकेगा|




समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बिल को किसान विरोधी बताया है और किसानों के साथ बड़ी साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि,''ये बिल किसान विरोधी हैं और किसानों के साथ बड़ी साजिश है।




शुक्रवार को पार्लियामेंट के परिसर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि,'आज के दिन हमारी अर्थव्यवस्था को किसी ने बचाया था तो किसान और खेती ने। अब खेती पर बड़े-बड़े उद्योगपतियों की नज़र है जिससे हमारा किसान मज़दूर बनकर रह जाएगा। ये बिल लाकर किसानों के साथ धोखा हुआ है|




अखिलेश यादव ने कहा कि,''भाजपा सरकार खेती को अमीरों के हाथों गिरवी रखने के लिए शोषणकारी विधेयक लाई है. ये खेतों की मेड़ तोड़ने का षड्यंत्र है और साथ ही एमएसपी सुनिश्चित करनेवाली मंडियों के धीरे-धीरे खात्मे का भी. भविष्य में किसानों की उपज का उचित दाम भी छिन जाएगा और वो अपनी ही ज़मीन पर मज़दूर बन जाएँगे.












आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन