Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बलरामपुर में पत्रकार को जिंदा जलाया: आपराधिक घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर बरसे अखिलेश

  • by: news desk
  • 29 November, 2020
बलरामपुर में पत्रकार को जिंदा जलाया: आपराधिक घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर बरसे अखिलेश

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी में कानून-व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला|  अखिलेश यादव ने कहा,''बलरामपुर में पत्रकार को जिंदा जलाया गया... कन्नौज से अगवा किशोरी के साथ दुष्कर्म और आज़मगढ़ में पूर्व प्रधान की हत्या कर दी गई| उन्होंने कहा,''आपराधिक घटनाओं पर योगी सरकार का जवाब हैं, -हम क्या कर सकते हैं|



अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,''उप्र की अपराध-रिपोर्ट:  - बलरामपुर में पत्रकार को जिंदा जलाया. - कन्नौज से अगवा किशोरी के साथ दुष्कर्म - आज़मगढ़ में पूर्व प्रधान की हत्या ....उप्र सरकार का जवाब: - हम क्या कर सकते हैं|  मुख्यमंत्री जी दूसरे राज्य के चुनाव में व्यस्त हैं.  - वो जब नाम बदलकर लौटेंगे तब...




अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक है। विकास कार्य अवरूद्ध हैं। किसान आंदोलित है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री जी देशाटन पर । अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बजाय उनका मन स्टार प्रचारक बनकर दूसरे राज्यों में जाने और उनके शहरों के नाम बदलवाने में ज्यादा लगता है




उन्होंने कहा कि,''अपने उत्तर प्रदेश में पत्रकार सबसे ज्यादा खतरे में है। कई पत्रकारों की जाने गई है। अभी 28 नवम्बर 2020 को ही बलरामपुर में पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक और उनके साथी पिंटू साहू की जिंदा जला दिया गया। प्रयागराज के सोरांव थानान्तर्गत तेजोपुर गांव में शनिवार तड़के किसान हरिश्चन्द्र की हत्या कर लाश पुआल संग फूंक दी गई। अलीगढ़ में टायर विक्रेता, मथुरा में डेयरी संचालक और अम्बेडकरनगर में अमीन की गला रेत कर हत्या कर दी गई।



अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक है। विकास कार्य अवरूद्ध हैं। किसान आंदोलित है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री जी देशाटन पर । अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बजाय उनका मन स्टार प्रचारक बनकर दूसरे राज्यों में जाने और उनके शहरों के नाम बदलवाने में ज्यादा लगता है।




बलरामपुर में पत्रकार को जिंदा जलाने की घटना पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया,'' बलरामपुर में सत्ता संरक्षित दबंगों द्वारा पत्रकार राकेश सिंह एवं उनके साथी पिंटू साहू की जलाकर हत्या उत्तर प्रदेश के जंगलराज की एक और नृशंस देन है। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! दोषियों को कठोरतम सजा दिला, पीड़ित परिवारों को 50- 50 लाख ₹ मुआवजा दे सरकार।




कन्नौज की घटना पर समाजवादी पार्टी ने कहा,'''भाजपा राज' में नहीं थम रहा बेटियों के साथ अपराध का सिलसिला!  कन्नौज से 15  वर्षीय किशोरी को अगवा कर लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना अत्यंत दुःखद! प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए सरकार। दोषियों को सख़्त सज़ा दिला बेटी को न्याय दे सरकार।



आज़मगढ़ में पूर्व प्रधान की हत्या पर समाजवादी पार्टी ने कहा,''भाजपा राज' प्रदेशवासियों के लिए बना काल!  आजमगढ़ के अल्लीपुर गांव के पूर्व प्रधान राजेश यादव की गोली मार कर हत्या, अत्यंत दुखद! जांच करा दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करे सरकार। पीड़ित परिवार को मिले न्याय। अपराध पर अंकुश लगाए सरकार।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन