Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

योगी सरकार की उदासीनता के चलते उत्तर प्रदेश में डेंगू बीमारी ले रही है महामारी का विकराल रूप: अजय कुमार लल्लू

  • by: news desk
  • 08 November, 2020
योगी सरकार की उदासीनता के चलते उत्तर प्रदेश में डेंगू बीमारी ले रही है महामारी का विकराल रूप: अजय कुमार लल्लू

● योगी सरकार की उदासीनता के चलते उत्तर प्रदेश में डेंगू बीमारी ले रही है महामारी का विकराल रूप: अजय कुमार लल्लू

● राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी, रोजाना दर्जनों लोग डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं : अजय कुमार लल्लू

● योगी सरकार डेंगू से बचाव और समुचित इलाज के प्रति पूरी तरह लापरवाह: अजय कुमार लल्लू

●  डेंगू से बचाव और समुचित इलाज हेतु तत्काल कदम उठाये योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू




लखनऊ:  पूरे प्रदेश में डेंगू बीमारी ने महामारी का रूप धारण कर लिया है। सरकार की लापरवाही के चलते राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में हजारों लोग डेंगू की चपेट में हैं और अस्पतालों में जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने आरेाप लगाया है कि योगी सरकार सिर्फ बयानबाजी कर रही है और डेंगू की रोकथाम और समुचित इलाज हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।




प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि राजधानी में आज 8 नये डेंगू के मरीज सामने आये हैं। प्रदेश का कोई ऐसा अस्पताल नहीं है जहां डेंगू के मरीज न भर्ती हों। एक तरफ जहां कोरोना महामारी में आम जनता आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रही है वहीं डेंगू की बीमारी ने उसे और तंगहाल बना दिया है। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार सिर्फ राजधानी में अभी तक 564 से अधिक डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंच गयी है वहीं केजीएमयू, बलरामपुर, सिविल अस्पताल एवं लोहिया अस्पताल में तीन दर्जन से अधिक मरीज भर्ती हैं। इससे पूरे प्रदेश में डेंगू के प्रकोप का अंदाजा लगाया जा सकता है।  



श्री अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि यदि डेंगू से बचाव हेतु सरकार ने पूरी तत्परता और गंभीरता से उपाय किये होते तो आज प्रदेश की जनता को अपनी जान को जोखिम में पड़ने से बचाया जा सकता था। मच्छर जनित बीमारी डेंगू से बचाव हेतु सिर्फ कागजों में खाना पूर्ति की जा रही है। शासन और प्रशासन डेंगू मच्छरों के लार्वा पनपने से रोकने, दवाइयों का छिड़काव एवं मलिन बस्तियों में मच्छरदानी आदि का वितरण किया गया होता तो इस बीमारी पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता था।




प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की है कि पूरे प्रदेश में जिलाधिकारियों केा निर्देशित करें कि वह व्यापक पैमाने पर डेंगू से बचाव हेतु दवाईयों का छिड़काव, फागिंग, मच्छरदानी एवं दवाओं का वितरण आदि सुनिश्चित करें एवं डेंगू से पीड़ित लोगों को समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।




















आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन