Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी चुनाव से पहले बीजेपी में भागमभाग जारी: मंत्री पद छोड़ने के बाद अखिलेश यादव से मिले धर्म सिंह सैनी

  • by: news desk
  • 13 January, 2022
 यूपी चुनाव से पहले बीजेपी में भागमभाग जारी: मंत्री पद छोड़ने के बाद अखिलेश यादव से मिले धर्म सिंह सैनी

खनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में भागमभाग मची है| योगी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया| मंत्री पद छोड़ने के बाद धर्म सिंह सैनी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की| यादव ने समाजवादी पार्टी में धर्म सिंह सैनी का स्वागत किया।" उन्होंने ट्वीट किया, "मैं समाजवादी पार्टी में उनका स्वागत करता हूं।"सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने धर्म सिंह सैनी के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की|



अखिलेश यादव ने लिखा, "‘सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह व बल मिला है। सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!  बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है!  मेला_होबे




गौर हो कि,योगी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया| यूपी कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद धर्म सिंह सैनी ने कहा,''मैंने इस्तीफा दिया है क्योंकि 5 साल तक दलितों, पिछड़े वर्गों को दबाया गया, उनकी आवाज को दबाया गया... स्वामी प्रसाद मौर्य जो कहेंगे हम करेंगे। 20 जनवरी तक रोजाना एक मंत्री और 3-4 विधायक देंगे इस्तीफा|



सैनी ने कहा,''इस्तीफा देने का सिलसिला 11 तारीख से चला था और यह रोज़ ऐसे ही चलता रहेगा। इस पार्टी में दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा हो रही थी इसलिए हमने यह पार्टी छोड़ी है। 10 मार्च को पता चलेगा गरीबों के लिए किसने कितना किया है|



https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-ayush-minister-dharam-singh-saini-quits-bjp


यूपी चुनाव से पहले बीजेपी में भागमभाग जारी

यूपी की योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने जैसे ही मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया, तो सूबे में सियासी भूचाल आ गया। स्वामी प्रसाद मौर्य के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ने के बाद इस्तीफों का सिलसिला जारी है| भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनय शाक्य ने भी गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है| इससे पहले गुरुवार को ही फिरोजाबाद के शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य को समर्थन देते हुए इस्तीफा दिया|




अब तक योगी कैबिनेट के तीन मंत्री और 11 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं

वर्मा और शाक्य के इस्तीफा देने के बाद योगी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया| अब तक योगी कैबिनेट के तीन मंत्री और 11 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी शामिल हैं।




1. बदायूं जिले के बिल्सी से विधायक राधा कृष्ण शर्मा। 

2. सीतापुर से विधायक राकेश राठौर।  

3. बहराइच के नानपारा से विधायक माधुरी वर्मा।   

4. संतकबीरनगर से भाजपा विधायक जय चौबे। 

5. स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री

6. भगवती सागर, विधायक, बिल्हौर कानपुर

7. बृजेश प्रजापति, विधायक

8. रोशन लाल वर्मा, विधायक

9. विनय शाक्य, विधायक 

10. अवतार सिंह भड़ाना, विधायक

11. दारा सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री

12. मुकेश वर्मा, विधायक

13. धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री

14. बाला प्रसाद अवस्थी, विधायक



सात चरणों में वोटिंग
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे (UP Election results) आएंगे। यूपी में सात चरणों (Seven Phase) के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा।



यूपी में कब कहां पड़ेंगे वोट
10 फरवरी को पहले चरण (First Phase) में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण (Second Phase) 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण (Third Phase) में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण (Fourth Phase) में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा। पांचवे चरण (Fifth Phase) में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें (Seventh Phase) और अंतिम चरण (Last Phase) का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन