Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

69000 शिक्षक भर्ती मामला: महिला अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर भड़की डिंपल, बोली- पुलिस की हिंसक कार्रवाई शर्मनाक व अति निंदनीय

  • by: news desk
  • 20 July, 2021
69000 शिक्षक भर्ती मामला: महिला अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर भड़की डिंपल, बोली- पुलिस की हिंसक कार्रवाई शर्मनाक व अति निंदनीय

लखनऊ: ‘69000 भर्ती’ मामले में प्रदर्शनकारियों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज पर समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने कहा कि,''भाजपा के शासनकाल में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न के काले इतिहास में आज एक अध्याय और जुड़ गया है। ‘69000 भर्ती’ मामले में महिला प्रदर्शनकारियों पर राज्याश्रय प्राप्त अधिकारियों द्वारा हिसंक कार्रवाई करना एक शर्मनाक व अति निंदनीय घटना है। 




 वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि,''‘69000 भर्ती’ मामले में हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ अपने हक़ की माँग करने वालों को जाति के आधार पर चिन्हित करके उन पर हाथ उठाना घोर निंदनीय है। भाजपा सरकार शिक्षक-जगत पर जो मानसिक व शारीरिक प्रहार कर रही है, वो भाजपा की हिंसक प्रवृत्ति का निकृष्टतम रूप है।



उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर एक महीने से आरक्षण घोटाले का आरोप लगाते हुए धरना दे रहे हैं। पुलिस के रवैए से परेशान एक अभ्यर्थी ने मंगलवार को गोमती नदी में छलांग लगा दी। अभ्यर्थी के कूदने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।



वहीं भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमों को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थी मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंच गए। अभ्यर्थी सीएम आवास जाने के लिए डटे थे। लेकिन पुलिस के प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। इसके बाद अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच तीखी बहस शुरू हुई तो कुछ लोग रोड पर बैठ गए। यह देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। करीब 6 अभ्यर्थी घायल हुए। जिनका इलाज करवाया गया है।



‘69000 भर्ती’ मामले में प्रदर्शनकारियों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा,'''भाजपा का चरित्र देखिए.......रोजगार का झूठा प्रचार तो जारी है, लेकिन रोजगार मांगने वालों पर लाठियां चलाई जा रही हैं। महिला अभ्यर्थियों को निर्ममता से पीटा गया। यूपी के युवा इस चरित्र को देख रहे हैं। जवाब देंगे।



कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा,'उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार युवाओं के साथ बहुत गलत कर रही है। सरकार ने रोजगार देने का झूठा प्रचार किया, लेकिन जब युवा अपना हक मांगने जाते हैं तो उनको मारा-पीटा जा रहा है। कल शिक्षक भर्ती में समाजिक न्याय के प्रावधानों को सही ढंग से लागू किए जाने की मांग कर रहे युवाओं को पीटा गया। खबरों के अनुसार महिलाओं के पेट में लात मारी गई। आज एक अभ्यर्थी ने आहत होकर गोमती में छलांग लगा दी। मुख्यमंत्री जी ये सब बंद करिए। युवाओं की बात सुनिए, वरना उप्र के युवा आपको अपनी ताकत का अंदाजा करवायेंगे।





 वहीं इस प्रकरण पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर तंज कसा है। कहा, 'आरक्षण घोटाले के खिलाफ हक की लड़ाई लड़ रहे पीड़ित छात्रों की मांग सुनने की बजाय हजारों ओबीसी और एससी सीटों को लूटने वाली योगी सरकार उन पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करवाती है, जो निंदनीय है। हर लाठी का हिसाब 2022 में भाजपा को चुकाना पड़ेगा।




अभ्यर्थियों के दो सवाल

69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी को 27 प्रतिशत के स्थान पर उनके कोटे में 3.86 प्रतिशत आरक्षण क्यों? 

भर्ती में दलित वर्ग को 21 प्रतिशत के स्थान पर उनके कोटे में 16.6 प्रतिशत आरक्षण क्यों?



अभ्यर्थियों की दो मांगें

आरक्षण नियमावली बेसिक शिक्षा विभाग उप्र 1994 का सही ढंग से पालन न होने की वजह से 15000 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी चयन से वंचित हो गए। संविधान से मिले आरक्षण के अधिकार 27 प्रतिशत और 21 प्रतिशत को पूरी तरह से लागू किया जाए।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन