Time:
Login Register

उत्तर प्रदेश में एक दिन में आए COVID-19 संक्रमण के 4800 नए मामले और हुईं 47 मौतें

By tvlnews August 8, 2020
उत्तर प्रदेश में एक दिन में आए COVID-19 संक्रमण के 4800 नए मामले और हुईं 47 मौतें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में COVID-19 संक्रमण के 4800 नए मामले सामने आए है| नए मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 18 हजार 038 पर पहुँच गई है| वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 47 मौतें हुईं, इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2028 हो चुकी है| 




राज्य का स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,उत्तर प्रदेश में आज 4800 नए COVID19 पॉजिटिव केस और 47 मौतें हुई हैं। प्रदेश में कुल 46,177 एक्टिव केस  हैं। डिस्चार्ज मामलों की संख्या 69,833 है और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2028 हो चुकी है| राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 1,18,038 लोग संक्रमित हो चुके हैं| 





अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया,टेस्टिंग में हम सिर्फ एक राज्य तमिलनाडु से पीछे हैं जो हमसे 2 लाख टेस्ट से आगे हैं। अगर इसी रेट से हमारी टेस्टिंग चलती रही तो हम उनसे भी आगे हो जाएं|प्रदेश में कुल 10015 हॉट स्पॉट में 14,64,244 मकानों में 88,21,000 लोग चिन्हित हैं। इन हॉट स्पॉट के इलाकों में 38739 लोगों को चिन्हित करके उनमें से 18951 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजा गया है|



 उत्तर प्रदेश वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया,''विधानसभा का सत्र 20 अगस्त से शुरू हो रहा है, कोविड की स्थिति को देखते हुए यह सत्र छोटा होगा|









You May Also Like