Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में आए 4336 नए COVID-19 मामले और 70 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 1.62 लाख के पार

  • by: news desk
  • 18 August, 2020
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में आए 4336 नए COVID-19 मामले और 70 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 1.62 लाख के पार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में COVID-19 संक्रमण के 4336 नए मामले सामने आए है| नए मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 62 हजार 434 पर पहुँच गई है| वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 70 मौतें हुईं, इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2585 हो चुकी है




यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया,पिछले 24 घंटे में कोविड के 4336 नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 50242 हो गए हैं। अब तक 1,09,607  लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 2,585 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है|कल प्रदेश में 93,774 सैंपल्स की जांच की गई है।




अमित मोहन प्रसाद ने बताया,''अब तक प्रदेश में कुल 39,66,848 सैंपल्स की जांच की गई है |कल 5 सैंपल के 2239 पूल लगाए गए जिसमें से 387 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 155 पूल लगाए गए जिसमें से 20 में पॉजिटिविटी देखी गई|अब तक सर्विलांस से 61081 इलाकों में 1,78,65,534 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 8,98,31,477 लोग रहते हैं|प्रदेश में अब तक 62,443 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जा चुके हैं। जिनकी मदद से 6,58,067 लोग लक्षणयुक्त पाए गए हैं|





मुख्यमंत्री जी ने टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा गया है कि प्रदेश में 75,000 से 80,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रतिदिन और 40,000 से 50,000 RT-PCR टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं। इस प्रकार लगभग 1,25,000 टेस्ट प्रतिदिन की व्यवस्था हो सकती है|मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम न हो। लखनऊ और कानपुर नगर के मामलों को नियंत्रित करने के लिए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कदम निर्देशित किए हैं :यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन