Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में आए सर्वाधिक COVID-19 के 2250 नए मामले और हुईं 38 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 49 हजार के पार

  • by: news desk
  • 19 July, 2020
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में आए सर्वाधिक COVID-19 के 2250 नए मामले और हुईं 38 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 49 हजार के पार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में रविवार को एक नया रिकॉर्ड बना। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में COVID19 के 2250 नए मामले सामने आए है| | नए मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49,247 पर पहुँच गई है| वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 38 मौतें हुईं, इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1146 हो चुकी है| 




उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया,''उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2250 नए COVID19 मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18256 हो गई है। अब तक कोरोना से कुल 29845 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 1146 लोगों की मौत हुई है|कल प्रदेश में 44,123 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक प्रदेश में 14,70,426 सैंपल्स की जांच की गई है|




अमित मोहन प्रसाद ने बताया,''कल 5-5सैंपल के 3046 पूल और 10-10सैंपल के 323 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 3046 पूल में से 530 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 323 पूल में से 21 में पॉजिटिविटी देखी गई|अब तक सर्विलांस से 30784 कंटेनमेंट इलाकों में 1,26,31,642 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6,43,77,426 लोग रहते हैं|




यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया,''मुख्यमंत्री जी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल एजुकेशन के लोगों को लेकर हर जनपद में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आज रात तक स्थापित किया जाए|मुख्यमंत्री जी ने  निर्देश दिया है कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग को तेजी से बढ़ाया जाए, जो भी समस्या अस्पतालों या कोविड केयर सेंटर में हैं अधिकारी स्वयं जाकर उसपर कार्रवाई सुनिश्चित करें|




अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया,'शनिवार को प्रतिबंध के बीच प्रदेश में रोडवेज की बसों ने 5,15,000 यात्रियों को गन्तव्य तक पहुंचाया। कोरोना को देखते हुए 18,053 कैदी पेरोल पर छोड़े गए हैं। अब तक धारा 188 के अंतर्गत 1,15,861 FIR दर्ज की गई हैं, कल 6087 FIR दर्ज की गई|








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन