लखनऊ न्यूज़ : मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी की मां का हुआ पर्स चोरी
By tvlnews
January 28, 2025
0 Views

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी की मां का पर्स चोरी हो गया।
चोरों ने उनके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर खाते से 1 लाख रुपये पार कर दिए।
इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना महानगर कोतवाली ट्रांसफर कर दी गई है।
विजय खंड -1 निवासी 80 वर्षीय ऊषा अवस्थी का खाता स्टेट बैंक में है। 16 जनवरी को वह निजी कार्य से पुलिस लाइन गई थी। 1
इसी दौरान उनका पर्स चोरी हो गया। पर्स में 10 हजार, एटीएम कार्ड, घर की चाभी और अन्य सामान था। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर रुपये निकलने के मैसेज आने शुरू हो गए।
ऊषा ने मोबाइल चेक किया तो पता चला कि खाते से 10-10 हजार कर 1 लाख रुपये निकाले गए हैं।
मैसेज देख पीड़ित ने बैंक ने सूचना देकर कार्ड ब्लॉक कराया। इसके बाद उन्होंने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
