Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लखनऊ न्यूज़ :शराब ठेके के बाहर दरोगा पर हमला

  • by: news desk
  • 10 February, 2025
लखनऊ  न्यूज़ :शराब ठेके के बाहर दरोगा पर हमला


कृष्णानगर के वीआईपी रोड पर रविवार रात को शराब ठेके के बाहर विवाद की सूचना पर पहुंचे दरोगा पर दबंगों ने हमला कर दिया।


दरोगा पर हमले की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


वहीं दरोगा की तहरीर पर 10 उपद्रवियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई। फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।


इस पर भड़के दबंगों ने दरोगा पर हमला कर दिया। प्रशिक्षु दरोगा ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन दबंगों उसकी भी पिटाई की।


इस दौरान वहा अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दरोगा बृजेश ने तत्काल थाने कॉल कर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की।


मौके पर पहुंची टीम ने दोनों को दबंगों के चंगुल से बचाचा। दरोगा बृजेश की वर्दी फाड़ दी थी। वह खून से लथपथ थे।


आनन-फानन उनको अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात को दरोगा की तहरीर पर शिखर गुप्ता, अभय सिंह, मयंक शर्मा उर्फ बॉबी, सौरभ जायसवाल,


संतोष कुमार, सर्वेश पाल, मोहित बाजपेई, सच्चिदानंद पांडेय, अमल सक्सेना और नितिन उर्फ हिमांशु रावत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया।


इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह के मुताबिक शिखर और मयंक शर्मा मौके से फरार हो गये।


जबकि अन्य आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन