लखनऊ न्यूज़ : निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 92 ग्रामीणों को दिया फ्री परीक्षण
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के फार्मेसी संकाय द्वारा कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय के कुशल निर्देशन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर ग्राम डिगुरिया निकट मुतक्कीपुर चौराहा में किया गया।
शिविर में रक्त चाप परीक्षण, Spo2 एवं तापमान परीक्षण, बी.एम.आई परीक्षण, नाडी परीक्षण, मधुमेह परिक्षण किए गए। इसके साथ ही प्राथमिक उपचार किट का भी वितरण किया गया।
इस शिविर में फार्मेसी के छात्रों द्वारा ग्रामीणों को मधुमेह, रक्त चाप, मलेरिया और दस्त रोग के बारे में घर-घर जाकर एवं पैम्पलेट वितरण द्वारा जागरुक किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। लगभग 92 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
इस शिविर के सफल आयोजन में फार्मेसी संकाय के सभी शिक्षको और छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
संकाय की निदेशक प्रो. शालिनी त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों में स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था एवं भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
