Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लखनऊए न्यूज़ :लखनऊ एयरपोर्ट से साढ़े चार महीने तक नहीं उड़ेंगी फ्लाइट

  • by: news desk
  • 11 February, 2025
लखनऊए न्यूज़ :लखनऊ एयरपोर्ट से साढ़े चार महीने तक नहीं उड़ेंगी फ्लाइट


यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत और आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा।


इसके चलते 1 मार्च से 15 जुलाई तक साढ़े 4 महीने दिन में 8 घंटे उड़ानों का संचालन नहीं होगा। इससे 80 से अधिक उड़ानें प्रतिदिन प्रभावित होंगी। करीब 20 हजार यात्रियों के टिकट का पैसा लौटाया जाएगा।


लखनऊ एयरपोर्ट को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से सोमवार को उड़ान बंद करने की मंजूरी मिल गई है। अब मार्च में दिन में एयरलाइंस की वेबसाइट पर फ्लाइट भी शो नहीं हो रही हैं।


एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि 1 मार्च से रनवे सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। उड़ानें सुबह 10 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद संचालित होंगी।


उन्होंने बताया कि इस दौरान रनवे की सतह को फिर से बनाया जाएगा और प्रोफाइल को सही किया जाएगा। एयर फील्ड ग्राउंड लाइटिंग को हैलोजन से एलईडी में अपग्रेड किया जाएगा।


उन्होंने बताया एक पूरी लंबाई का नए समानांतर टैक्सी-वे रनवे की क्षमता बढ़ाई जाएगी। लैंडिंग के बाद विमान के तेजी से प्रवेश और निकास और टेकऑफ के लिए नया लिंक टैक्सी-वे भी बनेगा।


रनवे अपग्रेडेशन परियोजना को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने मंजूरी देने से पहले नियामक निकायों और एयरलाइंस सहित संबंधितों के साथ सलाह करने निर्णय लिया है। इससे उड़ानों को पुनः निर्धारित करने में मदद मिली है।


यात्रियों को विमान के अपडेट या बदलाव के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी है। लखनऊ एयरपोर्ट अपनी वृद्धि और विकास का समर्थन करने वाली परियोजनाओं में निवेश करना जारी रखेगा।


इस परियोजना के सफल समापन से न केवल हवाई अड्डे की स्थिति एक उभरते विमानन केंद्र के रूप में मजबूत होगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान मिलेगा।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन