Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लखनऊ न्यूज़ - 500 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक ईमारत चाँदी की बारादरी के पुननिर्माण में अवैधानिक गतिविधियों को लेकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

  • by: news desk
  • 04 February, 2025
लखनऊ न्यूज़ - 500 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक ईमारत चाँदी की बारादरी के पुननिर्माण में अवैधानिक गतिविधियों को लेकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध


पारिवारिक न्यायालय परिसर (अमेरिकन लाइब्रेरी) कैसरबाग, लखनऊ में स्थित पुरातत्व संरक्षण विभाग में अधिग्रहित लगभग 500 वर्षों से अधिक पुरानी मुगल कालीन ऐतिहासिक इमारत चाँदी की बारादरी के पुननिर्माण में की जा रही विधि विरुद्ध गतिविधियों के विरोध में अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया गया ।


अधिवक्ताओं ने तीन बिन्दुओं की मुख्य मांगो को लेकर प्रधान न्यायाधीश परिवारिक न्यायालय लखनऊ, परिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एंव महामंत्री व शासन और प्रशासन को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया है ।


अधिवक्ताओं ने अपनी मांगो को बताया कि एलडीए लालबाग में जिन कोर्टस को शिफ्ट किया जा रहा है और जो रोशन उददौला बिल्डिंग में कोर्ट संचालित है दोनों को ही परिवारिक न्यायालय परिसर के ही हिस्से में बने ट्रांजिट हॉस्टल की बिल्डिंग में शिफ्ट करें जिससे अधिवक्ताओं तथा पीड़ित पक्षकारो को सुविधा मिल सके।


अधिवक्ताओं ने दूसरी मांग बिन्दु में बताया कि परिवारिक न्यायालय परिसर (अमेरिकन लायब्रेरी) में स्थित पुरातत्व संरक्षण विभाग में अधिग्रहित लगभग 500 वर्षो से अधिक पुरानी मुगल कालीन ऐतिहासिक चाँदी की बारादरी व परिसर में मौजूद ऐतिहासिक कुआँ को तोड़कर अवैधानिक तरीके से किये जा रहे नवनिर्माण/ पुननिर्माण को रोके जाने की याचना मांग कर रहे है ।


धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने तीसरे मांग बिन्दु में तह मांग की है, कि ज़ब तक उक्त परिसर में मौजूद प्राचीन अवशेषों की वैधानिक तरीके से जांच न की जाए तब तक परिसर में कोई भी नवनिर्माण न किया जाए और न ही बिना प्रस्तावित नक्शे को सार्वजनिक रूप से सभी अधिवक्ताओं को दिखाए बिना, परिसर में लगभग 50 वर्षो से भी अधिक समय से बने अधिवक्ताओं के चैम्बरो को न तोड़ा जाए।


धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ता अमर अवस्थी दादा, बी.एल. नीरज, डी.के. बाजपेई, सिकरवार, भोला जी, सिद्धांत, चितकारा, जेबा, रेनू, हमजा आबिदी, नीलम चौरसिया, कामिनी ओझा, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, चौरसिया, अरुण श्रीवास्तव, दिव्या मिश्रा, सैलानी, रविन्द्र राय, निशा सक्सेना, ओम प्रकाश पाल, प्रकाश जी,


अशोक गुप्ता, रीता पाण्डेय, रत्नोजा, मनोज त्रिपाठी, सचिन शुक्ला, आलोक पांडेय, पी.सी. श्रीवास्तव, प्रवीन सिंह, मिश्रा जी, विश्वनाथ त्रिपाठी, अनुराग मौर्या, राजीव मिश्रा, लक्ष्मी रस्तोगी, रेखा पटेल, वीरेंद्र श्रीवास्तव, जे.के. श्रीवास्तव, पुत्ती लाल, रंजना जी, अमृता निगम, आजाद, अरविन्द सक्सेना, रामउग्रह शुक्ला, घनश्याम, माथुर जी, जगजीत सिंह, पवन कुमार सिंह, राशिद जी, सपना शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता, पूर्व कार्यकरिणी सदस्य पारुल, विजय लक्ष्मी, शरद, रवि चौरसिया, अस्थाना,


शंभू, पवन, रितु मौर्या, राधिका, परवेज, खालिद, शिवम कुशवाहा, अंकुर दुबे, पंकज, अभय मिश्रा, राकेश पाण्डेय, अंजू ठाकुर, उजमा जकी, उर्वशी द्विवेदी, पूनम पॉल, तस्लीम फरहत, पुष्कर, राकेश हंस, अभिनव चतुर्वेदी, प्रियंका मिश्रा, पुनीत पाण्डेय, मोना, आद्या, गौरव, अमिता, मयूरी श्रीवास्तव, अर्जुन, विनीत गुप्ता, ज्ञानेन्द्र, शुभांजली सिन्हा, सौम्या तिवारी, अजीज, गरिमा शुक्ला, आरती गुप्ता, रिशा मिश्र,


शिखा श्रीवास्तव, शिवम त्रिपाठी, चेतन, बबीता, नंदिनी, राजकुमार, पूजा, अम्बिका, अंशुमान बंसल,निधि साहू, अंजलि, प्रमोद, प्रिया सिंह, शफी अहमद, विनीता तिवारी, गिरिजेश, अभिनव चतुर्वेदी, ज्योति सिंह, अनुराधा, लकी, सीमा, अनुज, नेहा, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे I




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन