नोएडा: शहर के सेक्टर 94 स्थित एमथ्रीएम (M3M) प्रोजेक्ट के पास एक तेज रफ्तार लैंबॉर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को टक्कर मार दी। यह हादसा सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास हुआ, जिसमें कई मजदूर घायल हो गए।
तीन मजदूरों की हालत गंभीर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार बेहद तेज थी और अचानक अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
कार चालक की पहचान और कार्रवाई
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कार चालक की पहचान करने और उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसा लापरवाही से हुआ या फिर चालक नशे की हालत में था।