Time:
Login Register

ललितपुर गैंगरेप कांड: अब तक 4 गिरफ़्तार, पूरा थाना लाइन हाजिर, DIG झांसी को सौंपी गई जांच; फरार थानेदार की तलाश में पुलिस टीम दे रही दबिश

By tvlnews May 4, 2022
ललितपुर गैंगरेप कांड: अब तक 4 गिरफ़्तार, पूरा थाना लाइन हाजिर, DIG झांसी को सौंपी गई जांच; फरार थानेदार की तलाश में पुलिस टीम दे रही दबिश

ललितपुर/लखनऊ: ललितपुर दुष्कर्म घटना पर कानपुर ज़ोन के ADG भानु भास्कर ने बताया,''ललितपुर जनपद में दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रूप से FIR दर्ज़ किया गया। हमें मिले तथ्यों के आधार पर विवेचना कर 4 नामजद लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। बाकि नामजद लोगों की गिरफ़्तारी का प्रयास जारी है| मामले में थाना प्रभारी की संलिप्त्ता को देखते हुए उनको सस्पेंड कर उनके खिलाफ़ विभागीय कार्रवाई हो रही है। समस्त थाना पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है जिससे जांच प्रभावित ना हो सके|



ललितपुर में बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया,'''तत्काल थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध तथ??? अन्य नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पाली में अभियोग पंजीकृत किया गया है|



एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया,'DIG झांसी को यह जांच दी गई है कि किन परिस्थितियों में ये आरोप थाना के स्टाफ पर लगे हैं तथा वहां के जो भी सुपरवाइजरी अफसर हैं, पर्यवेक्षण करने वाले अधिकारी हैं एसपी सहित, उनकी क्या गलतियां हैं...3 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी अभी तक की गई है|




बता दें कि,;;उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शिकायत लेकर थाने पहुंची गैंगरेप पीड़िता से के साथ थानेदार ने बलात्कार किया| सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई एक किशोरी के साथ पाली के थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज ने थाना परिसर में बने अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया।  पहले,  थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत की रहने वाली किशोरी का अपहरण कर 4-5 लोगों ने गैंगरेप किया। जब वह पाली थाने में शिकायत करने पहुंची तो, प्रभारी निरीक्षक पाली ने पीड़िता से दुष्कर्म किया| 



किशोरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। एसओ के कहने पर किशोरी की मौसी ही उसे थाने में लेकर पहुंची थी। चाइल्ड लाइन में काउंसलिंग के बाद घटना का खुलासा हुआ। एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया  गया है|''वारदात को अंजाम देकर थानाध्यक्ष फरार हो गया है, उसकी तलाश में पुलिस और सर्विलांस की टीमें लगी हुई है| नाबालिग से दुष्कर्म के बाद फरार पाली थाने के पूर्व एसओ तिलकधारी सरोज तलाश में प्रयागराज में भी दबिश दी गई।




You May Also Like