Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लखीमपुर खीरी: पिता संग मिलकर युवक ने डॉक्टर पत्नी को पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला, शव का किया अंतिम संस्कार; 3 दिन बाद थाने में दर्ज़ कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

  • by: news desk
  • 13 December, 2022
लखीमपुर खीरी: पिता संग मिलकर युवक ने डॉक्टर पत्नी को पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला, शव का किया अंतिम संस्कार; 3 दिन बाद थाने में दर्ज़ कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में पिता के साथ मिलकर युवक ने घर में अपनी डॉक्टर पत्नी को पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला और फिर महिला के शव को बक्शे में छिपाकर अपने अस्पताल के बेसमेंट रख दिया| अगले दिन एंबुलेंस बुलवाकर महिला के शव को गढ़ मुक्तेश्वर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया है| 3 दिन बाद पति ने कोतवाली थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई|  पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। जांच में महिला की हत्या उसके पति व ससुर द्वारा किए जाने की बात सामने आई। पुलिस ने आज मंगलवार को पिता गौरी शंकर अवस्थी और पुत्र आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है|  मृतका बीएएमएस डाक्टर थीं। आरोपी पति भी बीएएमएस डॉक्टर है।



यह पूरा मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बहादुर नगर का है। थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी शिवराज शुक्ला जिला अधिकारी गोंडा के ओएसडी हैं| उनकी पुत्री वंदना शुक्ला ने BSC,BAMS का कोर्श किया| वंदना पुत्री शिवराज शुक्ला की शादी 2014 में लखीमपुर शहर के मोहल्ला बहादुर नगर निवासी आशुतोष अवस्थी पुत्र गौरीशंकर अवस्थी के साथ हुई थी| आशुतोष ने भी BAMS,MBA, BSC का कोर्स किया था|| दोनों ने पास ही सीतापुर रोड पर गौरी नाम से हॉस्पिटल बनाया और उसी में प्रैक्टिस करते थे।  2020 में जुडवा बच्चे पैदा होने के बाद धीरे-धीरे उनके बीच विवाद शुरू हो गए। इसी बीच वंदना ने चहमलपुर के लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल में प्रैक्टिस शुरू कर दी।



26 नवंबर को आशुतोष ने वंदना को मार डाला था

26 नवंबर की शाम को हुए विवाद में 41 वर्षीय आशुतोष अवस्थी ने 38 वर्षीय वंदना शुक्ला को मौत के घाट उतार दिया| इस दौरान पिता गौरी शंकर अवस्थी भी मौजूद रहे| इसके बाद दोनों ने वंदना के शव को बक्शे में छिपाकर गौरी हॉस्पिटल के बेसमेंट रख दिया| अगले दिन  27 नवंबर की शाम को किराये की एम्बुलेंस से शव को गढ़ मुक्तेश्वर ले जाकर 1300 की पर्ची कटवाई और अंतिम संस्कार कर दिया। दोनों ने इस बात की जानकारी वंदना शुक्ला के मायके वालों को नहीं दी|



अभिषेक ने थाने में पत्नी वंदना की दर्ज़ कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट 

वंदना शुक्ला की हत्या को छुपाने के लिए 2 दिन बाद 1 दिसंबर 2022 को आशुतोष अवस्थी ने ससुर शिवराज शुक्ल के साथ थाने में जाकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई| आशुतोष ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी कहीं चली गई है। बाद में मृतका के पिता शिवराज शुक्ल ने हत्या का केस दर्ज कराया| 



मृतका के पिता ने पति, सास- ससुर, ननद के खिलाफ दर्ज कराया केस 

गोण्डा जिले के कोतवाली नगर सिविल लाईन हाउसिगं कालोनी सी/4 निवासी शिवराज शुक्ल पुत्र स्व0 सरस्वती प्रसाद शुक्ल ने अपनी बेटी वन्दना शुक्ला उर्फ वन्दना अवस्थी की हत्या के लिए आशुतोष अवस्थी (पति) , गौरी शंकर अवस्थी पुत्र स्व0 उमा शंकर अवस्थी (ससुर) , विमलेश अवस्थी पत्नी गौरी शंकर अवस्थी (सास) , निशा अवस्थी पत्नी विरेन्द्र कुमार शुक्ला (ननद) के खिलाफ केस दर्ज कराया| पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की तो घटना का खुलासा हुआ। 



आज ( 13.12.2022 को) राजापुर चौराहे के पास से पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर उनकी की निशादेही मे घटना मे प्रयुक्त बक्शा (जिसमे अभियुक्त द्वारा मृतका के शव को छिपाकर अपने घर से अपने अस्पताल गौरी चिक्तलाय जो सीतापुर रोड पर बना है के बेसमेन्ट तक ले जाया गया था) उनके घर से बरामद किया गया।  पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।



फरवरी 2014 में आशुतोष का विवाह वन्दना शुक्ल से हुआ था

गौरीशंकर अवस्थी के पुत्र आशुतोष अवस्थी जो BAMS,MBA, BSC का कोर्स किया था| जिसका विवाह फरवरी 2014 मे मृतका वन्दना शुक्ल से हुआ था| मृतका ने भी BSC,BAMS का कोर्श किया था| दोनो पति पत्नी अपने अस्पताल जो गौरी चिकित्सालय जो जल भवन के पास ग्राम बाजपेयी सीतापुर रोड पर है, पर प्रैक्टिस करते थे। 



वन्दना शुक्ल के टेस्ट ट्यूब बेबी से हुए थे जुडवा बच्चे 

मार्च 2018 मे आशुतोष अवस्थी छत से गिर गया था, जिससे उसके पीठ की नश दब गयी थी| मृतका वन्दना शुक्ल के वर्ष 2020 मे टेस्ट ट्यूब बेबी से जुडवा कृष्णा व आराध्या 02 बच्चे हुए थे, पर तभी से पति पत्नी मे आए दिन विवाद हुआ करता था|


शव को बक्शे मे रखा था

26 नवंबर की शाम को समय करीब शाम 05.00 बजे दोनो पति पत्नी मे विवाद हो रहा था तभी आशुतोष अवस्थी द्वारा अपनी पत्नी को धक्का दे दिया, जिससे उसके सर मे चोट लग गयी व उसी चोट से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। जिसके उपरान्त आशुतोष अवस्थी  व गौरी शंकर अवस्थी द्वारा मिलकर मृतका के शव को घर पर मौजूद बक्शे मे रख दिया गया|



27 नवंबर को समय सुबह करीब 05.00 बजे रेलवे स्टेशन के पास से एक मेटाडोर व 2 मजदूरो को किराये पर इस बात के लिये लाया गया कि कुछ सामान मोहल्ला बहादुर नगर अपने घर से अपने हास्पिटल ले जाने के लिये ले गया और शव को हास्पिटल के बेसमेण्ट मे रख दिया| जिसके उपरान्त पुनः दोनो अभियुक्तो द्वारा जिला अस्पताल के सामने से 1 एम्बुलेन्श को किराये पर लेकर गढ मुक्तेशवर शव को दोनो अभियुक्तगणों द्वारा  09.30 बजे ले जाकर उसी दिन समय शाम 20.00 बजे शव का अन्तिम शंस्कार कर दिया गया | 



1 दिसंबर 2022 को योजना बनाकर घटना को छुपाने के उद्देश्य से अभियुक्त आशुतोष अवस्थी द्वारा अपने ससुर/मृतिका के पिता से साथ थाने जाकर मृतका की गुमशुदगी दर्ज करा दी गयी। 



दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है: ASP

लखीमपुर खीरी के अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा,'' कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की उसके पति एवं उसके ससुर ने घर में मारपीट करके हत्या कर दी थी। एक बक्से में उसका शव रख कर अपने ही अस्पताल में ले गए थे। वहां से शव को एंबुलेंस में रख कर गढ़मुक्तेश्वर में ले जाकर महिला का अंतिम संस्कार कर दिया है| इन्होंने 2 दिन बाद थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई। जांच में जो भी तथ्य सामने आए उससे स्पष्ट हुआ कि इन दोनों ने ही महिला की हत्या कर उसका अंतिम संस्कार किया। दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन