Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लखीमपुर खीरी में पेड़ से लटके मिले 2 नाबालिग बहनों के शव, रेप के बाद हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप

  • by: news desk
  • 14 September, 2022
लखीमपुर खीरी में पेड़ से लटके मिले 2 नाबालिग बहनों के शव, रेप के बाद हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गन्ने के खेत में पेड़ से दो सगी दलित नाबालिग बहनों के शव मिले हैं | मृतक बेटियों की मां ने रेप के बाद हत्या और शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है| घटना निघासन थाना क्षेत्र की है। परिजनों का आरोप है कि बाइक सवार दो युवक उनका अपहरण कर ले गए थे| आरोप है कि बाइक सवार दो युवकों ने लड़कियों को उसकी मां के सामने से अगवा किया। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच में जुट गई| 



इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने निघासन चौराहे पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया| पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया| सूचना मिलते ही IG लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह लखीमपुर पहुंच गईं। 



वहीं मृतक लड़कियों के परिजनों ने बताया कि 15 साल और 17 साल की दो बहनें घर के बाहर बैठी हुई थी| इसी बीच बाइक सवार  युवक वहां पहुंच गए| दो लड़कों ने उनकी बेटियों को घसीटकर बाइक पर बैठा लिया और दोनों को लेकर मौके से फरार हो गए| उसके बाद दोनों लड़कियों के शव घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटके हुए मिले|  परिवार का आरोप है कि उनकी बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई|



उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि आईजी रेंज लखनऊ मौक़े पर मौजूद हैं। विशेषज्ञ डाक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफ़ी के तहत पोस्टमार्टम किया जायेगा। सभी फ़ोरेंसिक साक्ष्यों को एकत्रित कर निष्पक्ष एवं वैज्ञानिक विधि से विवेचना सम्पादित करते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जायेगी।



मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि ''लखीमपुर में दो बहनों के शव उनके घर से कुछ दूरी पर पेड़ पर लटके मिले। एसपी मौके पर मौजूद हैं। परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। हर पहलू की होगी जांच|


योगी सरकार में गुंडे रोज कर रहे माताओं-बहनों का उत्पीड़न,

इस बीच  समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके योगी सरकार पर हमला बोला है।  समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके लिखा, ''महिला सुरक्षा को लेकर खोखले दावे करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री की सच्चाई! लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग दलित बहनों के शव पेड़ से लटकता मिले। योगी सरकार में गुंडे रोज कर रहे माताओं-बहनों का उत्पीड़न, बेहद शर्मनाक! मामले की जांच कराए सरकार, दोषियों को मिले कठोरतम सजा।''



समाजवादी पार्टी ने कहा कि,'योगी जी का जंगलराज .....लखीमपुर में दो दलित बहनों की अपहरण करके हत्या भाजपा शासित योगी सरकार में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने की कहानी कह रही , किस कलंकित मुंह से सरकार के जिम्मेदार पदों पर बैठे नेतागण अपनी सरकार में सुशासन के दावे करते हैं , अरे ये तो साक्षात रावणराज है



समाजवादी पार्टी ने कहा कि,'भाजपा सरकार के इसी रावणराज और दलितों पिछड़ों पर होते लगातार अत्याचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया , लेकिन भाजपा सरकार जनता और विपक्ष सबका मुंह तानाशाही से बंद कर देना चाहती है जो संभव नहीं , भाजपा सरकार के खिलाफ जनता का उबलता हुआ गुस्सा लावा बनकर फूटेगा !



लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना की तुलना हाथरस कांड से करते हुए ट्वीट किया, ‘‘निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया।  लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है।



दिल दहलाने वाली घटना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘लखीमपुर में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है। परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था। रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती।आखिर यूपी में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं?"



कांग्रेस (INC) ने ट्वीट किया, ‘यूपी के लखीमपुर में हुई घटना दिल दहलाने वाली है। दो बहनों की लाश पेड़ से लटकी मिली। परिजनों का कहना है कि लड़कियों को अगवा कर ले जाया गया और बाद में उनकी लाश मिली। महिलाओं के खिलाफ अपराध में 'यूपी नंबर 1' है। कानून व्यवस्था का ढोल पीटने वाली सरकार जागे और महिलाओं को सुरक्षा दे।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन