कुशीनगर: कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,''हमने सबको बिजली दी, राशन दिया। फिर ये लोग क्यों कह रहे हैं कि सरकार भेदभाव कर रही है। लगता है दगाबाजियों को दंगाबाज प्यारे थे|
10 मार्च के बाद जब डबल इंजन की सरकार बनेगी तब उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दिवाली में मुफ्त में रसोई गैस देंगे और सभी 60 वर्ष से अधिक महिलाओं को परिवाहन निगम की बस में फ्री में यात्रा की सुविधा दी जाएगी|