Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पश्चिम बंगाल चुनाव 2021: ममता बनर्जी से मिले तेजस्वी , बोले- ममता जी को जिताने में हम पूरी ताकत लगाएंगे

  • by: news desk
  • 01 March, 2021
पश्चिम बंगाल चुनाव 2021: ममता बनर्जी से मिले तेजस्वी , बोले- ममता जी को जिताने में हम पूरी ताकत लगाएंगे

कोलकाता: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने पश्चिम बंगाल के नबाना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि,'' ‘हम लड़ रहे हैं तो तेजस्वी भाई लड़ रहे हैं। अगर तेजस्वी लड़ रहे हैं तो हम लड़ रहे हैं। यह संदेश भाजपा को जाना चाहिए। आप जान लीजिए बिहार में आपकी सरकार नहीं टिकेगी। बंगाल में भी आपको कुछ नहीं मिलने वाला है|



RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि,''जहां भी ज़रूरत पड़े हम ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं। हमारी पहली कोशिश है कि भाजपा को यहां पर बढ़ने से रोकना। ममता जी को जिताने में हम पूरी ताकत लगाएंगे। भाजपा ने देश के लोगों को ठगने का काम किया है|



RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि,''ममता जी को पूर्ण समर्थन प्रदान करना लालू जी का निर्णय है। हमारी पहली प्राथमिकता भाजपा को बंगाल की सत्ता में आने से रोकना है|




पश्चिम बंगाल  कांग्रेस चीफ अधीर चौधरी ने कहा कि,''गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर वाम दलों से बात चल रही है। जहां तक राजद के तेजस्वी यादव का सवाल है, अगर वह किसी अन्य पार्टी (टीएमसी) के साथ सीटों पर चर्चा करते हैं, तो मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है, मेरे पास सीट-बंटवारे को लेकर राजद के किसी नेता को कुछ नहीं कहना है|




कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि,''लेफ्ट पार्टी के साथ सीट बंटवारे का हमारा मुद्दा अभी हल नहीं हुआ है। इसके लिए चर्चा चल रही है। RJD के साथ हमारी कोई चर्चा नहीं हुई है। उनके नेता ममता बनर्जी से बात कर रहे हैं ये अलग बात है इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है|









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन