कोलकाता: कोलकाता की एक अदालत ने SSC भर्ती घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा। इससे पहले, 3 अगस्त को अदालत ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को 5 अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेजा था।
गौरतलब है कि, SSC भर्ती घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने 23 जुलाई 2022 को पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अभिनेत्री और मॉडल अर्पिता मुखर्जी को को गिरफ्तार किया था। इसके बाद , कोलकाता की विशेष अदालत ने 25 जुलाई 2022 को पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अभिनेत्री और मॉडल अर्पिता मुखर्जी को 3 अगस्त तक ईडी (ED) की हिरासत में भेज दिया था।