Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Asansol LS By-poll Result: आसनसोल में टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने रचा इतिहास, बीजेपी को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया

  • by: news desk
  • 16 April, 2022
Asansol LS By-poll Result: आसनसोल में टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने रचा इतिहास, बीजेपी को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा और एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के रिजल्ट आ गए हैं। आसनसोल लोकसभा सीट पर TMC के शत्रुघ्न सिन्हा, जबकि बालीगंज विधानसभा सीट पर TMC के ही बाबुल सुप्रियो ने बड़ी जीत हासिल की है। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रचंड जीत हासिल की है।  उन्होंने BJP की अग्निमित्रा पॉल को  3 लाख से ज्यादा वोटों से  हराया। ये सीट पिछले साल बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। सुप्रियो BJP छोड़कर TMC में शामिल हो गए थे।



शत्रुघ्न सिन्हा को 6,56,358 वोट के साथ कुल 56.62 प्रतिशत वोट मिला। वहीं बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल को 3,53,149 वोट मिले। राजनीति में अपनी पैठ मजबूत करने में जुटे बिहारी बाबू की आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में जीत पहले तय थी। आसनसोल में तृणमूल जीत को तरस रही थी। इस जीत के बाद टीएमसी को बड़ी राहत मिली है।



आसनसोल से TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा,'जो हमारे साथ ज्यादतियां हुई हैं, पहले भी EVM का कई जगह खेला होता था, लेकिन इस बार बिना किसी भय और निष्पक्ष चुनाव हुए हैं। ये जीत ममता बनर्जी की है, ये जीत कार्यकर्ताओं और आसनसोल की जनता की है|



भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा,''ज़रूर कुछ कमी रह गई इसलिए ये परिणाम आ रहे हैं, लेकिन हम इस कमी को सुधारेंगे। ये जनता का फैसला है जिसका हम स्वागत करेंगे। हिंसा तो अभी भी होगी क्योंकि तृणमूल का मतलब है ही हिंसा। शत्रुघ्न सिन्हा को जीत की बधाई देती हूं|



इससे पहले, बाबुल सुप्रियो ने कहा,''ये TMC कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है। दीदी ने जैसे पूरी टीम को गाइड किया है इसका आभार है। आसनसोल के लोग थोड़े रूठे हुए थे और उनका रूठना जायज़ है। मुझे यकीन था कि शुत्रुघ्न जी आसनसोल में ज़रूर जीतेंगे|  






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन