Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

MP के मंत्री ने शिवराज सिंह चौहान को बताया 'टंट्या मामा का पुनर्जन्म: बोले -गरीबों में बांटने के लिए टंट्या मामा ने अमीरों को लूटा, हमारे मामा शिवराज लूटने के बजाय अमीरों पर 'Tax' लगा देते है

  • by: news desk
  • 29 November, 2021
MP के मंत्री ने शिवराज सिंह चौहान को बताया 'टंट्या मामा का पुनर्जन्म: बोले -गरीबों में बांटने के लिए टंट्या मामा ने अमीरों को लूटा, हमारे मामा शिवराज लूटने के बजाय अमीरों पर 'Tax' लगा देते है

खरगोन: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को  'टंट्या मामा का पुनर्जन्म बताया|  पटेल ने कहा,''टंट्या मामा ने गरीबों में बांटने के लिए अमीरों को लूटा, हमारे मामा शिवराज सिंह चौहान लूटते नहीं बल्कि गरीबों में बांटने के लिए अमीरों पर कर (TAX)  लगा देते है|टंट्या मामा बड़े लोगों को लूट कर गरीबों में बांट देते थे, लेकिन हमारे मामा लूट नहीं रहे हैं, बल्कि बड़े लोगों पर टैक्स लगाकर उसे गरीबों में बांटते है।



खरगोन जिले के भीकनगांव में टंट्या मामा की गौरव यात्रा के दौरान मंच से कैबिनेट मंत्री पटेल ने कहा कि,'' टंट्या मामा बड़े लोगों को लूट कर गरीबों में बांट देते थे, लेकिन हमारे मामा लूट नहीं रहे हैं, बल्कि बड़े लोगों पर टैक्स लगाकर उसे गरीबों में बांटते है। 



उन्होंने कहा,''इसीलिए 'हम कह सकते हैं कि, टंट्या मामा का पुनर्जन्म शिवराज सिंह चौहान के रूप में हुआ है। टंट्या मामा का पुनर्जन्म मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान के रूप में हुआ है। 



पटेल ने कहा कि.' टंट्या मामा भी कन्याओं का विवाह कराते थे, हमारे मामा भी कन्याओं का विवाह कराते हैं। टंट्या मामा बड़े लोगों को लूट कर गरीबों में बांट देते थे, लेकिन हमारे मामा लूट नहीं रहे हैं, बल्कि बड़े लोगों पर टैक्स लगाकर उसे गरीबों में बांटते है। इसीलिए टंट्या मामा का पुनर्जन्म शिवराज सिंह चौहान के रूप में हुआ है। उन्होंने कहा'''हम कह सकते हैं कि तांत्या मामा ने हमारे मुख्यमंत्री एसएस चौहान के रूप में पुनर्जन्म लिया है; टंट्या मामा ने गरीबों में बांटने के लिए अमीरों को लूटा, हमारे मामा लूटते नहीं बल्कि गरीबों में बांटने के लिए अमीरों पर कर (TAX)  लगाते हैं| 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन