Time:
Login Register

VIDEO: “अच्छी सड़कों के कारण होती हैं दुर्घटनाएं ” - बीजेपी विधायक

By tvlnews January 22, 2023
VIDEO: “अच्छी सड़कों के कारण होती हैं दुर्घटनाएं ” - बीजेपी विधायक

खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा की मांधाता विधानसभा से बीजेपी विधायक नारायण पटेल ने अच्छी सड़कों क??? बढ़ते हुए रोड एक्सीडेंट का कारण बताया है| बीजेपी विधायक ने कहा कि अच्छी सड़कें होने की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है| अच्छी सड़क होने से वाहन तेज गति से चलते हैं| तेज गति का वाहन कभी भी अनियंत्रित हो सकता है|



बीजेपी विधायक नारायण पटेल ने कहा कि, "मैंने खुद इसका अनुभव किया है| अच्छी सड़कों की वजह से हादसे बढ़ गए हैं..|'' बता दें कि मध्य प्रदेश की सड़कों की हालत इन दिनों बेहद खराब है| जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है| 






You May Also Like