Time:
Login Register

कासगंज न्यूज़ :तीर्थनगरी में जया एकादशी पर श्रद्धालुओं ने लगाई परिक्रमा

By tvlnews February 8, 2025
कासगंज न्यूज़ :तीर्थनगरी में जया एकादशी पर श्रद्धालुओं ने लगाई  परिक्रमा


तीर्थनगरी सोरों जी में जया एकादशी पर गंगा में स्नान किया। भगवान वराह मंदिर में पूजा अर्चना की।


शूकर क्षेत्र समाज सेवा ट्रस्ट आदितीर्थ शूकरक्षेत्र धाम सोरोंजी संयोजक शरद कुमार पांडे के नेतृत्व में पंचकोशी परिक्रमा भगवान वराह मंदिर से शुरू हुई।


जिसका मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया गया। मार्ग के मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और मत्था टेक कर सभी की खुशहाली की कामना की।


पंचकोशीय परिक्रमा में गंगे मैया की जय, भगवान वराह के जयकारे लगाते और भजन कीर्तन करते हुए शामिल रहे।


ब्राह्मण कल्याण सभा संस्थापक अध्यक्ष शरद कुमार पांडे ने कहा कि एकादशी पर विशेष परिक्रमा का विशेष लाभ मिलता है।


भगवान वराह का पूजन सेवायत आचार्य नरेश त्रिगुणायत ने पूर्ण कराया। पंचकोशी परिक्रमा में बढ़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।




You May Also Like